Bitcoin का मार्केट कैप 2.452 ट्रिलियन डॉलर हो गया है जो कुछ समय के लिए Google के 2.448 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप से भी ज्यादा था।
Elon Musk: SpaceX के मालिक एलन मस्क के लिए 14 अगस्त 2025 का दिन बेहद खास रहा। इस दिन कंपनी के Bitcoin इन्वेस्टमेंट की कीमत 1 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। दरअसल, Bitcoin ने इस दिन अपना नया ऑल-टाइम हाई छू लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, SpaceX के पास इस समय 8,285 SpaceX हैं जिनकी कीमत लगभग 1.02 अरब डॉलर है। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने यह आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले भी SpaceX के पास करीब 28,000 Bitcoin थे जिनकी कीमत उस समय 1.8 अरब डॉलर थी। हालांकि, 2022 में टेरा-लूना क्रैश और 2022 में FTX दिवालियापन जैसे बड़े झटकों के बाद कंपनी ने अपना लगभग 70% Bitcoin बेच दिया था। तब से अब तक कंपनी ने कोई नई खरीदारी नहीं की है।
SPACEX NOW HOLDS $1 BILLION OF BITCOIN
After 3 years 4 months, SpaceX’s Bitcoin stack is finally worth over $1 Billion.
SpaceX has held Bitcoin since January 2021. pic.twitter.com/zpxDjgQB4z
— Arkham (@arkham) August 13, 2025
Tesla के पास है Bitcoin स्टॉक
एलन मस्क की दूसरी कंपनी Tesla के पास भी Bitcoin का अच्छा-खासा स्टॉक है। इस समय Tesla के पास 11,509 Bitcoin हैं जिनकी कीमत लगभग 1.42 अरब डॉलर है। 14 अगस्त को Bitcoin की कीमत 3% से ज्यादा बढ़कर 1,24,210 डॉलर तक पहुंच गई है जो 2025 के रिकॉर्ड से भी ऊपर है। इससे Bitcoin का मार्केट कैप 2.452 ट्रिलियन डॉलर हो गया है जो कुछ समय के लिए Google के 2.448 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप से भी ज्यादा था।
READ MORE: Starlink को लेकर Elon Musk ने क्यों कहा ‘Sorry’
Video: Elon Musk का ये पुराना वीडियो हो रहा वायरल, इस बार रखी ये शर्त
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट का मानना है कि यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण आई है। जुलाई के महंगाई आंकड़े उम्मीद से कम रहे जिससे क्रिप्टो मार्केट को मजबूती मिली।