मस्क के इस बयान पर सैम ऑल्टमैन ने जवाब दिया है कि मस्क के द्वारा लगाया गया यह आरोप वाकई हैरान करने वाला है।
App Store controversy: OpenAI के Ceo सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के उस आरोप का कड़ा जवाब दिया है जिसमें मस्क ने कहा था कि Apple App Store रैंकिंग में OpenAI को अनुचित रूप से बढ़ावा दे रहा है। मस्क का दावा है कि उनकी AI कंपनी xAI के लिए ऐप स्टोर में नंबर-1 पर पहुंचना नामुमकिन बना दिया गया है और यह एंटीट्रस्ट नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने X पर लिखा कि xAI तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगा।”
This is a remarkable claim given what I have heard alleged that Elon does to manipulate X to benefit himself and his own companies and harm his competitors and people he doesn’t like. https://t.co/HlgzO4c2iC
— Sam Altman (@sama) August 12, 2025
सैम ऑल्टमैन ने खारिज किया सभी आरोप
मस्क के इस बयान पर सैम ऑल्टमैन ने जवाब दिया है कि मस्क के द्वारा लगाया गया यह आरोप वाकई हैरान करने वाला है। खासकर तब जब मैंने सुना है कि मस्क खुद X को अपने फायदे के लिए बदलते हैं और अपने प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाते हैं। मस्क ने अपने दावों के सपोर्ट में कोई सबूत नहीं दिखाया है।
प्ले स्टोर पर किसे मिला कौन सा रैंक
सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को अमेरिका के ऐप स्टोर की ‘टॉप फ्री ऐप्स’ लिस्ट में ChatGPT पहले नंबर पर था। वहीं, xAI का Grok पांचवें और Google का Gemini 57वें नंबर पर था। Google Play Store पर भी ChatGPT सबसे ऊपर है।
READ MORE: चीन का कमाल, अब बना रहा ‘प्रेग्नेंट रोबोट’
Steve Wozniak का आरोप, YouTube पर बढ़ रहा Bitcoin स्कैम
ध्यान देने वाली बात है कि एप्पल और ओपनएआई की साझेदारी है, जिसके तहत चैटजीपीटी को आईफोन, आईपैड और मैक में जोड़ा गया है। मस्क पहले भी सवाल उठा चुके हैं कि एप्पल के ‘मस्ट हैव’ सेक्शन में X या ग्रोक क्यों नहीं हैं, जबकि उनकी रैंकिंग ऊंची है।