App Store विवाद: Sam Altman ने मस्क को दिया करारा जवाब

4 mins read
80 views
App Store विवाद: Sam Altman ने मस्क को दिया करारा जवाब
August 12, 2025

मस्क के इस बयान पर सैम ऑल्टमैन ने जवाब दिया है कि मस्क के द्वारा लगाया गया यह आरोप वाकई हैरान करने वाला है।

App Store controversy: OpenAI के Ceo सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के उस आरोप का कड़ा जवाब दिया है जिसमें मस्क ने कहा था कि Apple App Store रैंकिंग में OpenAI को अनुचित रूप से बढ़ावा दे रहा है। मस्क का दावा है कि उनकी AI कंपनी xAI के लिए ऐप स्टोर में नंबर-1 पर पहुंचना नामुमकिन बना दिया गया है और यह एंटीट्रस्ट नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने X पर लिखा कि xAI तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगा।”

सैम ऑल्टमैन ने खारिज किया सभी आरोप

मस्क के इस बयान पर सैम ऑल्टमैन ने जवाब दिया है कि मस्क के द्वारा लगाया गया यह आरोप वाकई हैरान करने वाला है। खासकर तब जब मैंने सुना है कि मस्क खुद X को अपने फायदे के लिए बदलते हैं और अपने प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाते हैं। मस्क ने अपने दावों के सपोर्ट में कोई सबूत नहीं दिखाया है।

प्ले स्टोर पर किसे मिला कौन सा रैंक

सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को अमेरिका के ऐप स्टोर की ‘टॉप फ्री ऐप्स’ लिस्ट में ChatGPT पहले नंबर पर था। वहीं, xAI का Grok पांचवें और Google का Gemini 57वें नंबर पर था। Google Play Store पर भी ChatGPT सबसे ऊपर है।

READ MORE: चीन का कमाल, अब बना रहा ‘प्रेग्नेंट रोबोट’

Steve Wozniak का आरोप, YouTube पर बढ़ रहा Bitcoin स्कैम

ध्यान देने वाली बात है कि एप्पल और ओपनएआई की साझेदारी है, जिसके तहत चैटजीपीटी को आईफोन, आईपैड और मैक में जोड़ा गया है। मस्क पहले भी सवाल उठा चुके हैं कि एप्पल के ‘मस्ट हैव’ सेक्शन में X या ग्रोक क्यों नहीं हैं, जबकि उनकी रैंकिंग ऊंची है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

चीन का कमाल, अब बना रहा ‘प्रेग्नेंट रोबोट’
Previous Story

चीन का कमाल, अब बना रहा ‘प्रेग्नेंट रोबोट’

ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में Epic Games केस को आंशिक हार
Next Story

ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में Epic Games केस को आंशिक हार

Latest from Apps

WhatsApp अब करेगा आपकी सुरक्षा, तुरंत मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे

WhatsApp अब करेगा आपकी सुरक्षा, तुरंत मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे

इस अलर्ट में ग्रुप से जुड़ी कुछ इम्पोर्टेंट इन्फोर्मेशन दी जाएगी। जैसे ग्रुप में कितने लोग हैं, क्या आपके कोई जान-पहचान वाले उसमें हैं

Don't Miss