चीन का कमाल, अब बना रहा ‘प्रेग्नेंट रोबोट’

7 mins read
41 views
चीन का कमाल, अब बना रहा ‘प्रेग्नेंट रोबोट’
August 12, 2025

इस रोबोट में एक इन्क्यूबेशन पॉड और खास तरह का रोबोटिक पेट होगा जो महिला के गर्भ जैसा काम करेगा।

China News: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में चीन ने ऐसा कदम उठाया है जिसने सभी लोग को हैरान कर दिया है। चीनी कंपनी Kiwa Technology ऐसे रोबोट तैयार कर रही है जो इंसानों की तरह प्रेग्नेंट हो सकेंगे और अपने पेट से बच्चे को जन्म देंगे। इस पर कंपनी का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी अगले एक साल में पूरे मार्केट में आ सकती है।

कैसे काम करेगा यह रोबोट?

चीनी वेबसाइट ECNS.cn की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ऐसा रोबोट होगा जो प्रेग्नेंट हो सकेगा। इस रोबोट में एक इन्क्यूबेशन पॉड और खास तरह का रोबोटिक पेट होगा जो महिला के गर्भ जैसा काम करेगा। इस रोबोट के अंदर गर्भ ठहरने से लेकर बच्चे के जन्म तक की पूरी प्रक्रिया AI तरीके से होगी।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह टेक्नोलॉजी पारंपरिक IVF या सरोगेसी से बिल्कुल अलग है। इसमें महिला को गर्भ धारण करने की जरूरत नहीं होगी और बच्चा पूरी तरह मशीन के अंदर विकसित होगा।

कीमत और लॉन्च की तैयारी

कंपनी के मुताबिक, इस प्रेग्नेंट रोबोट की कीमत लगभग 1 लाख युआन होगी जो भारतीय रुपये में करीब 12 लाख रुपये और अमेरिकी डॉलर में करीब 13,900 डॉलर हीग। कंपनी इसे अगले 12 महीनों में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

किसके लिए है यह टेक्नोलॉजी?

कंपनी के सीईओ झांग किफेंग का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी खास तौर पर उन महिलाओं या दंपतियों के लिए है जो बच्चा चाहते हैं लेकिन गर्भवती होने की शारीरिक और मानसिक प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते। झांग किफेंग ने 2014 में सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी और 2015 में चीन के गुआंगझौ में काइवा टेक्नोलॉजी की स्थापना की थी।

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

इस खबर के सामने आते ही चीन के सोशल मीडिया Weibo पर जबरदस्त हलचल मच गई है। कई लोग इसे तकनीक का चमत्कार मान रहे हैं और उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण बता रहे हैं जो प्राकृतिक तरीके से बच्चा पैदा नहीं कर सकते।

हालांकि, कुछ लोग इस टेक्नोलॉजी पर सवाल भी उठा रहे हैं। उनका कहना है कि रोबोट से पैदा होने वाले बच्चे के साथ मां-बच्चे का इमोशनल रिश्ता नहीं बन पाएगा। साथ ही ऐसे बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक विकास को लेकर भी चिंताएं जता रहे हैं।

READ MORE: I’m Not a Robot पर क्लिक करते ही कैसे पकड़ता है सिस्टम कि आप इंसान हैं?

दुनिया का पहला Robot बॉक्सिंग टूर्नामेंट, देखें VIDEO

इस रोबोट के आने से क्या होगा?

बता दें कि अभी यह टेक्नोलॉजी शुरुआती चरण में है लेकिन अगर यह सफल रही तो आने वाले समय में इंसानों की रिप्रोडक्शन सिस्टम और नैतिकता पर बड़ी बहस छिड़ सकती है। क्या रोबोट से जन्मा बच्चा इंसानों की तरह पूरी तरह स्वस्थ होगा? क्या समाज इसे अपनाएगा? इन सवालों के जवाब आने वाला समय ही देगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे... Elon Musk ने क्यों लगाया ऐसा आरोप
Previous Story

Apple के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे… Elon Musk ने क्यों लगाया ऐसा आरोप

App Store विवाद: Sam Altman ने मस्क को दिया करारा जवाब
Next Story

App Store विवाद: Sam Altman ने मस्क को दिया करारा जवाब

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss