OpenAI और Oracle का ऐलान, अमेरिका में बनेंगे नए डेटा सेंटर

5 mins read
754 views
OpenAI और Oracle का ऐलान, अमेरिका में बनेंगे नए डेटा सेंटर
July 23, 2025

OpenAI का कहना है कि इस साइट पर AI मॉडल का प्रशिक्षण और इन्फरेंस पहले से ही शुरू हो चुका है।

New Data Center: OpenAI ने अमेरिका में अपनी AI इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए Oracle के साथ मिलकर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने आज ऐलान किया है कि वह Stargate प्लेटफॉर्म के तहत 4.5 गीगावॉट एडिशनल डेटा सेंटर क्षमता का निर्माण करेगी। इस पार्टनरशिप के साथ OpenAI की कुल Stargate क्षमता अब 5 गीगावॉट से अधिक हो चुकी है, जो व्हाइट हाउस में की गई अपनी इन्वेस्टमेंट प्रतिबद्धता से भी आगे निकल चुकी है।

क्या है Stargate प्रोजेक्ट?

Stargate सिर्फ एक डेटा सेंटर नहीं बल्कि एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म है। इसमें Oracle, SoftBank, CoreWeave और Microsoft जैसी कई बड़ी कंपनियां पार्टनशिप में हैं। इसका मकसद फ्यूचर की AI जरूरतों को पूरा करना है। OpenAI इस प्रोजेक्ट के तहत अगले 4 साल में 10 गीगावॉट AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 500 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बना रही है।

Oracle के साथ यह नई साझेदारी Stargate योजना में 4.5 गीगावॉट की बढ़ोतरी करेगी। इसका मतलब है कि अब OpenAI के पास 5 गीगावॉट से ज्यादा क्षमता वाली AI डेटा सेंटर परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

Texas में पहले से चालू है काम

Texas के Abilene शहर में पहले से ही Stargate-I नामक सुविधा में काम शुरू हो चुका है। यहां पर Oracle की मदद से Nvidia के अत्याधुनिक GB200 सर्वर रैक लगाए जा चुके हैं। OpenAI का कहना है कि इस साइट पर AI मॉडल का प्रशिक्षण और इन्फरेंस पहले से ही शुरू हो चुका है।

2 मिलियन चिप्स और ऊर्जा दक्षता

नई सुविधाओं में 2 मिलियन से अधिक चिप्स लगाए जाएंगे, जो अत्याधुनिक AI मॉडल्स को ट्रेन करने और चलाने के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, कंपनी नई डेटा सेंटर साइट्स को ऊर्जा दक्ष और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में भी काम कर रही है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/kerala-hc-introduced-india-first-ai-guideline-regarding-use-of-ai/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/meta-hires-top-apple-engineers/

1 लाख नौकरियों की उम्मीद

OpenAI का अनुमान है कि इस 4.5 गीगावॉट विस्तार से अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में 1 लाख से ज्यादा नई नौकरियां पैदा होंगी। इनमें निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर, इलेक्ट्रीशियन, मशीन ऑपरेटर और डेटा सेंटर के स्थायी कर्मचारी शामिल होंगे। कंपनी का कहना है कि केवल Abilene साइट पर ही अब तक 20 से ज्यादा राज्यों से लोग काम कर रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT बना दुनिया का सबसे पॉपुलर AI टूल, नई रिपोर्ट में खुलासा
Previous Story

ChatGPT बना दुनिया का सबसे पॉपुलर AI टूल, नई रिपोर्ट में खुलासा

Perplexity AI के CEO ने युवाओं को दी सलाह, कहा- इस काम में समय न करें बर्बाद वर्ना...
Next Story

Perplexity AI के CEO ने युवाओं को दी सलाह, कहा- इस काम में समय न करें बर्बाद वर्ना…

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss