Willy Woo का यह भी मानना है कि अगले 10 वर्षों में Bitcoin का CAGR सिर्फ 30% रह सकता है। जबकि पहले इसकी ग्रोथ 50-80% मानी जा रही थी।
Willy Woo Investment intrest in Crypto: दुनिया के जाने-माने Bitcoin ऑन-चेन एनालिस्ट और निवेशक Willy Woo ने अब अपनी सभी BTC होल्डिंग्स बेच दी हैं। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें लगता है कि आने वाले समय में Bitcoin से जुड़े दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स Bitcoin से ज्यादा रिटर्न देंगे।
Willy Woo का रिएक्शन
इस मामले में Willy Woo ने कहा है कि अगले 10 साल Crypto वर्ल्ड के लिए अभूतपूर्व होंगे। उन्होंने आगे कहा है कि वह अब सीधे Bitcoin में इन्वेस्टमेंट नहीं करेंगे। Woo को Bitcoin में कुछ खतरे भी नजर आते हैं जैसे कि क्वांटम कंप्यूटिंग से जुड़ा जोखिम, कोड बेस में बग्स और मार्केट अटैक की संभावना। हालांकि, डेवलपर्स Bitcoin को क्वांटम-रेसिस्टेंट बनाने के लिए BIP360 जैसे प्रपोजल्स पर काम कर रहे हैं लेकिन खुद साइफरपंक Adam Back जैसे एक्सपर्ट भी मानते हैं कि क्वांटम कंप्यूटिंग से खतरा रियल है।
अगले 10 सालों 30% CAGR!
Willy Woo का यह भी मानना है कि अगले 10 वर्षों में Bitcoin का CAGR सिर्फ 30% रह सकता है। जबकि पहले इसकी ग्रोथ 50-80% मानी जा रही थी। इसके मुकाबले BTC से जुड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां बेहतर रिटर्न देंगी।
बाजार की ताजा स्थिति
BTC का भाव पिछले 24 घंटों में 1% गिरकर 118,414 डॉलर के आसपास पहुंच गया है। ट्रेडिंग वॉल्यूम 14% बढ़ा है। इससे यह साफ है कि अभी भी ट्रेडर्स में दिलचस्पी बनी हुई है।