OpenAI में अपडेट हुआ ChatGPT Agent, बिना इंसानी मदद के करेगा स्मार्ट वर्क

3 mins read
48 views
OpenAI में अपडेट हुआ ChatGPT Agent, बिना इंसानी मदद के करेगा स्मार्ट वर्क
July 18, 2025

यह ChatGPT Agent अब वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा और इंटरनेट पर बिना किसी इंसानी मदद के खुद से कई काम पूरे कर पाएगा।

ChatGPT Agent: OpenAI ने अपने ChatGPT में ChatGPT Agent अपडेट किया है। यह ChatGPT Agent अब वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा और इंटरनेट पर बिना किसी इंसानी मदद के खुद से कई काम पूरे कर पाएगा।

क्या है ChatGPT Agent?

ChatGPT Agent एक ऐसा AI टूल है जो खुद का कंप्यूटर, ब्राउजर और कोडिंग टूल्स यूज करता है। उदाहरण के तौर पर आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर यूजर ने कहा ‘मेरे लिए मीटिंग की समरी बना दो’ या ‘इस टॉपिक पर रिसर्च कर के दो’ तो यह AI टूल इन काम को करने के लिए किसी इंसानी मदद के बिना खुद कर के करेगा। बता दे कि यह टूल पहले के OpenAI फीचर्स Operator और Deep Research पर बेस्ड है। मगर अब यह और भी स्मार्ट तरीके से काम करता है।

किसे मिलेगा फायदा?

ChatGPT Agent अभी अमेरिका के Pro, Plus और Team यूजर्स के लिए ही शुरू हुआ है। फिलहाल, Pro यूजर्स को हर महीने 400 मैसेज मिलेंगे, जबकि बाकी यूजर्स को सिर्फ 40 मैसेज तक की लिमिट मिली है। Enterprise और Education यूजर्स को भी जल्द ही इसका एक्सेस मिलेगा।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/chatgpt-docx-chatgpt-down-for-second-time-worldwide-openai-gave-clarification/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/age-related-tricks-will-no-longer-work-on-instagram-3/

क्या है सुरक्षा व्यवस्था?

OpenAI ने सिक्योरिटी को लेकर साफ बताया है कि ChatGPT Agent कभी भी आपकी अनुमति के बिना लॉगिन, ईमेल भेजना या कोई सेंसेटिव काम नहीं करता है। OpenAI ने अभी तक भारत या यूरोप में इसके लॉन्च की कोई तारीख नहीं बताई है। ChatGPT Agent AI टेक्नोलॉजी को एक नई दिशा में ले जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta का AI दांव, Apple के टॉप इंजीनियर्स को किया हायर
Previous Story

Meta का AI दांव, Apple के टॉप इंजीनियर्स को किया हायर

Ethereum की कीमतों में उछाल, 6,000 डॉलर तक जा सकता है ETH?
Next Story

Ethereum की कीमतों में उछाल, 6,000 डॉलर तक जा सकता है ETH?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss