CERT-In ने Windows और Microsoft Office यूजर्स के लिए जारी किया हाई अलर्ट

5 mins read
122 views
CERT-In ने Windows और Microsoft Office यूजर्स के लिए जारी किया हाई अलर्ट
July 16, 2025

अगर आप चाहते हैं कि आपका कंप्यूटर, आपका डेटा और आपकी प्राइवेट इन्फोर्मेशन हमेशा सुरक्षित रहे, तो इस चेतावनी को नजरअंदाज न करें।

CERT-In Security Alert: भारत सरकार ने Windows और Microsoft Office यूजर्स के लिए गंभीर सुरक्षा चेतावनी दी है। यह चेतावनी CERT-In की तरफ से दी गई है। यह चेतावनी यूजर्स के लिए बहुत इम्पोर्टेंट है क्योंकि इसमें उन खामियों की बात की गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की प्राइवेट इन्फोर्मेशन को चुरा सकते हैं या फिर उनके सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये अलर्ट क्यों है जरूरी?

CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft के कई सॉफ्टवेयर में खतरनाक सुरक्षा खामियां मिली हैं, जिनका यूज करके क्रिमिनल्स आपके खिलाफ कई काम कर सकते हैं। क्रिमिनल्स आपके सिस्टम का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं।

  • आपकी सेंसेटिव इन्फोर्मेशन को चुरा सकते हैं।
  • दूर बैठे ही आपके कंप्यूटर पर हमला कर सकते हैं।
  • सुरक्षा सेटिंग्स को बायपास कर सकते हैं।
  • आपके कंप्यूटर की सेटिंग्स में छेड़छाड़ कर सकते हैं।
  • सर्वर या नेटवर्क को बंद कर सकते हैं।
  • आपकी पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन-किन यूजर्स को ज्यादा खतरा?

CERT-In की तरफ से जिन-जिन Microsoft प्रोडक्ट्स के लिए यह चेतावनी जारी की गई है उनके नाम भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

  • Microsoft Windows
  • Microsoft Office
  • Microsoft Edge ब्राउजर
  • Azure
  • Microsoft Dynamics
  • SQL Server
  • Developer Tools
  • System Center

अगर आप या आपकी कंपनी इनमें से कोई सॉफ्टवेयर का यूज करते हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि इस चेतवानी को नजरअंदाज करना सबसे बड़ी भुल हो सकती है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cybersecurity/hackers-targeting-youtube-creators-and-sending-fake-offers/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cybersecurity/cyber-attack-on-louis-vuitton-korea-for-second-time-data-leak-causes/

Microsoft और सरकार की सलाह क्या है?

Microsoft ने इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा पैच और अपडेट्स को जारी कर दिए हैं। हालांकि, अभी तक इन खामियों का बड़े पैमाने पर कोई गलत यूज नहीं हुआ है। फिर भी खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • अपने सिस्टम का ऑटो अपडेट ऑन करें।
  • सभी उपलब्ध सुरक्षा अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करें।
  • सिस्टम को एक बार रीस्टार्ट जरूर करें।
  • कोई भी संदिग्ध ईमेल, लिंक या वेबसाइट को ना खोलें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

फिर शुरू हुआ ChatGPT... दूनियाभर में दूसरी बार हुआ था DOWN, OpenAI ने दी सफाई
Previous Story

फिर शुरू हुआ ChatGPT… दूनियाभर में दूसरी बार हुआ था DOWN, OpenAI ने दी सफाई

Ripple और Ctrl Alt के बीच हुई पार्टनरशिप, अब दुबई में रियल एस्टेट होगी डिजिटल
Next Story

Ripple और Ctrl Alt के बीच हुई पार्टनरशिप, अब दुबई में रियल एस्टेट होगी डिजिटल

Latest from Cybersecurity