Good News! LinkedIn के अलावा अब यहां से भी मिलेगी Free Job

5 mins read
31 views
November 20, 2024

अब तक लोग सिर्फ लिंक्डइन पर ही जॉब ढूंढते हैं, लेकिन एलन मस्क ने एक्स पर भी जॉब ढूंढने का विकल्प दिया है।

X-Hiring Job : एलन मस्क ने एक्स को एक बेहद उपयोगी ऐप में बदल दिया है। हाल ही में कंपनी ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर एक्स पर जॉब सर्च कर सकते हैं। जॉब ढूंढने के लिए अब एक्स वैसे ही काम करेगा जैसे लिंक्डइन करता है। पिछले साल कंपनी ने एक और फीचर लॉन्च किया था, जहां कंपनियां और रिक्रूटर अपनी जॉब पोस्ट कर सकते हैं। पहले यह जॉब सर्च फीचर कुछ यूजर्स के लिए ही था, लेकिन अब सभी यूजर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलन मस्क ने किए कई बदलाव

2022 में प्लेटफॉर्म खरीदने के बाद से मस्क ने एक्स में कई बदलाव किए हैं। जैसे कि इसमें वीडियो कॉलिंग, लंबे वीडियो शेयर करने की सुविधा, लंबी पोस्ट लिखने का विकल्प, पोस्ट एडिट करने का विकल्प और लाइव अपडेट जैसे फीचर जोड़े गए हैं, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं। जॉब सर्च फीचर के साथ मस्क लिंक्डइन यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, यह देखना बाकी है कि एक्स पर यह फीचर कितना सफल होगा।

कैसे काम करेगा ये फीचर

X-Hiring फीचर पहले कुछ लोगों के लिए ही था, लेकिन अब ये मुख्य रूप से प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड कंपनियों के लिए है। यह फीचर कंपनियों को अपनी जॉब पोस्ट करने और जॉब चाहने वालों को सही जॉब खोजने में मदद करता है। जॉब सर्च फीचर X-Hiring डेटाबेस का उपयोग करेगा। जब कंपनियां जॉब पोस्ट करेंगी, तो यूजर सर्च रिजल्ट में इन जॉब्स को देखेंगे। इसमें एक ATS भी जोड़ा गया है, जो XML फीड के माध्यम से हायरिंग कंपनियों को उम्मीदवारों का डेटा प्रदान करेगा।

जॉब ढूंढने के ले यूजर्स को नहीं देना होगा पैसा

X  पर जॉब सर्च करने के लिए यूजर्स को कोई पैसा नहीं देना होगा, लेकिन कंपनियों को X-Hiring  का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने करीब 82,000 रुपये देने होंगे। जॉब सर्च करने के लिए यूजर्स को बस X ऐप या वेबसाइट पर जॉब ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और कीवर्ड का इस्तेमाल करके सही जॉब ढूंढनी होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इंसानी डॉक्टर नहीं अब रोबोट करेंगे सर्जरी! देखें कई Video

Next Story

Reels बनाकर कमाएं 1.5 लाख रुपये, यहां जाने पूरी डिटेल्स

Latest from Latest news

Don't Miss