Comet ब्राउजर की सबसे बड़ी खासियत यह है इसका AI-साइडबार असिस्टेंट जो आपके खुले हुए टैब्स को समझकर आपके सवालों के जवाब देता है।
Comet AI Web Browser: Perplexity ने बुधवार को अपना नया AI-पावर्ड वेब ब्राउजर Comet को लॉन्च कर दिया है। यह ब्राउजर न सिर्फ तेज है बल्कि यह आपकी सर्चिंग को भी काफी ज्यादा स्मार्ट बना देगी।
इसमें क्या है खास?
Comet ब्राउजर की सबसे बड़ी खासियत यह है इसका AI-साइडबार असिस्टेंट जो आपके खुले हुए टैब्स को समझकर आपके सवालों के जवाब देता है। मान लें कि अगर आप एक साथ कई वेबसाइट्स खोले हुए हैं तो यह AI असिस्टेंट सभी टैब्स से जरूरी जानकारी को निकालकर आपको आसान तरीके से समरी दे देगा। इतना ही नहीं यह कुछ काम आपकी तरफ से खुद भी कर सकता है।
सिर्फ Max सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध
Perplexity ने कहा है कि यह ब्राउजर फिलहाल केवल उन यूजर्स के लिए मौजूद है, जो कंपनी का Max सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं। हालांकि, बाकी यूजर्स वेटलिस्ट में शामिल हो सकते हैं और उन्हें गर्मियों में इनवाइट मिल सकता है। कंपनी कुछ नए यूजर्स को भी लिमिट संख्या में एक्सेस देगी।
Chromium बेस्ड ब्राउजर
Comet ब्राउजर Chromium पर आधारित है। इसका लुक और एक्सपीरियंस Google Chrome जैसा ही होगा। फिलहाल यह सिर्फ Windows और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही मौजूद है।
सर्च इंजन वही लेकिन अनुभव नया होगा
Comet में Perplexity का वही स्मार्ट सर्च इंजन काम करता है जो कंपनी की वेबसाइट पर इस्तेमाल होता है। इसका मतलब यह हुआ कि आप जब भी कोई सवाल पूछेंगे तो आपको AI से फैक्ट्स-बेस्ड और समरी में जवाब मिलेगा।