माधव शेट की यह नई पहल न सिर्फ एक नया स्मार्टफोन ला रही है, बल्कि भारत के लिए एक नया तकनीकी युग भी शुरू कर रही है।
AI+ Pulse Smartphones: Realme के पूर्व CEO माधव शेट फिर चर्चा में आ गए हैं। उनकी नई कंपनी NxtQuantum ने भारत में Ai+ Smartphone लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 4,499 रखी गई है। यह फोन खास इसलिए है क्योंकि इसे पूरी तरह भारत में डिजाइन किया गया है और इसमें भारत का खुद का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम NxtQuantum OS चलता है। इसे भारत का पहला “सॉवरेन मोबाइल OS” कहा जा रहा है।
देसी तकनीक, देसी कंट्रोल
लॉन्च इवेंट में माधव शेट ने कहा, Ai+ Smartphone का मकसद भारतीय यूजर्स को फिर से कंट्रोल देना है। इस बयान से साफ है कि यह स्मार्टफोन डिजिटल आत्मनिर्भरता और डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस मौके पर Google Cloud India के MD शशिकुमार श्रीधरन जैसे कई टेक लीडर्स भी मौजूद थे।
Ai+ Smartphone दो मॉडल्स में आया है
- Pulse Ai+ Smartphone की कीमत 4,499 रुपये है।
- Nova Ai+ Smartphone 5G की कीमत 7,499 रुपये है।
दोनों फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है। Pulse मॉडल T615 प्रोसेसर से चलता है, जबकि Nova 5G में T8200 प्रोसेसर है।
क्या-क्या है प्रमुख फीचर्स
- 50MP का डुअल AI कैमरा सेटअप
- 5,000mAh की दमदार बैटरी
- 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा
- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
- पांच कलर ऑप्शन: ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और पिंक
भारतीयता की झलक
फोन की खासियत इसका स्थानीयकरण (Localization) है। इसमें भारतीय लैंग्वेज का सपोर्ट है और यूजर खुद अपने इंटरफेस को Theme Designer Tool से कस्टमाइज कर सकते हैं। यह पूरी पहल भारत को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
कहां और कब मिलेगा?
ये स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध है। इसके लिए फ्लैश सेल 12 और 13 जुलाई को होगी। लॉन्च ऑफर के तहत Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर तुरंत छूट और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं।