Pump.fun जनवरी में आई Mimecoin क्रांति के दौरान काफी फेमस हुआ था। Mimecoin ने अब तक 11 मिलियन से ज्यादा टोकन लॉन्च किए हैं और 4.4 मिलियन SOL की कमाई की है।
Gate.io : Solana बेस्ड मीमकॉइन प्लेटफॉर्म Pump.fun को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिप्टो एक्सचेंज Gate.io ने अपनी वेबसाइट से वह पेज हटा दिया है जिसमें Pump.fun की आने वाली टोकन सेल की जानकारी दी गई थी। इस कदम के बाद क्रिप्टो कम्युनिटी में हलचल मच गई है और यूजर्स के बीच कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे टोकन सेल को लेकर लोगों के मन में और भी ज्यादा भ्रम पैदा हो गया है।
रिमूव किए गए पेज में क्या था
रिमूव किए गए पेज पर बताया गया था कि Pump.fun की पहली पब्लिक टोकन सेल 12 जुलाई को होने वाली है। इसमें 150 अरब PUMP टोकन 0.004 डॉलर प्रति टोकन की कीमत पर बेचे जा रहे थे। इससे करीब 600 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई जा सकती थी। बताया गया था कि कुल टोकन सप्लाई 1 ट्रिलियन होगी और प्लेटफॉर्म का वैल्यूएशन लगभग 4 बिलियन डॉलर का होगा, लेकिन अब Gate.io की वेबसाइट पर वो पेज नहीं दिखता।
दोबारा लॉन्चिंग की कोई खबर नहीं
एक यूजर ने Gate.io से मिले एक सपोर्ट जवाब को शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि Gate और प्रोजेक्ट के बीच हुई बातचीत के बाद Pump.fun का प्री-मार्केट ओटीसी हटा दिया गया है। इसकी दोबारा लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है।
इस घटना से जून में आई उन बातों को और बल मिला है, जिनमें कहा गया था कि Pump.fun करीब 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है। लेकिन अब तक न Pump.fun और न ही इसके फाउंडर Alon Cohen ने इस टोकन सेल पर कुछ भी साफ-साफ कहा है। इससे लोगों के बीच confusion बढ़ गया है। निवेशक सोच में पड़ गए हैं कि टोकन सेल सच में होगी या यह सिर्फ एक अफवाह थी।
कुछ महीनों में Mimecoin में आई गिरावट
Pump.fun जनवरी में आई Mimecoin क्रांति के दौरान काफी फेमस हुआ था। Mimecoin ने अब तक 11 मिलियन से ज्यादा टोकन लॉन्च किए हैं और 4.4 मिलियन SOL की कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका वॉल्यूम 75% गिर चुका है और रेवेन्यू में 80% की गिरावट आई है।
Gate . io just leaked pump fun public sale…
their official website just created “Public Sale of $PUMP token”
it says the event launches in 4 days 18 hours, and they’re aiming to raise $600m.
interesting.https://t.co/MnQn2odlS4 pic.twitter.com/J00Jw7PanY
— lyxe (@cryptolyxe) July 7, 2025
क्या है LetsBonk, जो दे रहा Mimecoin को टक्कर
इतना ही नहीं, अब एक नया प्रतियोगी प्लेटफॉर्म LetsBonk भी मार्केट में आ गया है, जिसने हाल ही में Pump.fun की डेली इनकम से दोगुनी कमाई की है। LetsBonk ने एक दिन में 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाया है, जो Mimecoin स्पेस में बदलाव का संकेत देता है। इस पूरे घटना के कारण निवेशकों और Mimecoin लवर्स के बीच Pump.fun के फ्यूचर की योजनाओं को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।