Binance में Gillian Lynch की एंट्री, Crypto में लेंगी बड़ा बदलाव!

7 mins read
45 views
Binance में Gillian Lynch की एंट्री, Crypto में लेंगी बड़ा बदलाव!
July 5, 2025

Binance ने Gillian Lynch को Europe और UK का प्रमुख नियुक्त किया, रणनीतिक विस्तार और रेगुलेटरी सहयोग से क्रिप्टो इंडस्ट्री में लाएंगी पारदर्शिता और भरोसे का नया दौर।

Gillian Lynch: दुनिया की सबसे बड़ी Cryptocurrency एक्सचेंज कंपनियों में से एक Binance ने Gillian Lynch को Europe और UK के लिए नया Head नियुक्त किया है। उनका मुख्य काम कंपनी के लिए रणनीतिक एक्सपेंड करना और रेगुलेटरी एजेंसियों के साथ मजबूत संबंध बनाना होगा। Gillian Lynch का Crypto और पारंपरिक वित्तीय क्षेत्र में 20 सालों से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उन्होंने बैंकिंग, फिनटेक और डिजिटल एसेट्स के क्षेत्र में काम किया है।

अनुभव और भूमिका

इस नई जिम्मेदारी में Gillian Lynch का फोकस तीन प्रमुख क्षेत्रों पर रहेगा। इनमें नियामक एजेंसियों और सरकारों के साथ भरोसेमंद संबंध बनाना, जिम्मेदारी के साथ कारोबार का विस्तार करना और ग्राहकों की सुरक्षा, पारदर्शिता और नियमों के पालन में कोई समझौता न करना शामिल है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/elon-musk-spacex-accused-of-racial-discrimination-and-retaliation/

Binance के CEO Richard Teng ने Gillian Lynch की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उनका अनुभव इस समय बेहद अहम है। जब Crypto इंडस्ट्री एक निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। हमें भरोसा है कि उनके नेतृत्व में Binance यूरोप में जिम्मेदार इनोवेशन के लिए नई मिसाल कायम करेगा और अगली पीढ़ी के एक अरब यूजर्स के लिए वित्तीय भविष्य को आकार देगा।

Lynch की प्रतिक्रिया

Gillian Lynch ने इस भूमिका को एक अवसर बताया है, जिससे वह डिजिटल एसेट्स की दुनिया में बदलाव ला सकें। उन्होंने कहा कि मैं Europe और UK में Binance की अब तक की उपलब्धियों पर आगे काम करने के लिए उत्साहित हूं। हम रेगुलेटर्स, पॉलिसी मेकर्स और हमारे कम्युनिटी के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि इस क्षेत्र में भरोसा और स्थिरता लाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद Binance की उस प्रतिष्ठा को और मजबूत करना है, जिसे कंपनी ने ट्रांसपेरेंसी, सुरक्षा और ग्राहकों के प्रति समर्पण के जरिए बनाया है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/indian-engineer-soham-parekh-controversy-what-is-moonlighting-tech-world/

पहले भी निभा चुकी हैं अहम भूमिका

इससे पहले Gillian Lynch ने Gemini Europe की CEO के तौर पर काम किया था, जहां उन्होंने कंपनी के लिए Ireland में VASP रजिस्ट्रेशन और EMI लाइसेंस हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनका अनुभव यह दर्शाता है कि वह न सिर्फ Crypto इंडस्ट्री को समझती हैं, बल्कि नियमों और कानूनों के तहत उसे कैसे विकसित किया जाए, इसमें भी उनकी पकड़ मजबूत है।

Binance की रणनीति

Binance ने साफ किया है कि यह नियुक्ति उनकी लॉन्ग टर्म रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद यूरोप में टिकाऊ और नियमों के अनुरूप Crypto ट्रेडिंग को बढ़ावा देना है। Lynch के आने से कंपनी को भरोसा है कि वह आने वाले सालों में नए इनोवेशन और Crypto को अपनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा सकेगी।

इस कदम से यह भी साफ होता है कि Binance अब केवल एक टेक कंपनी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार ग्लोबल फाइनेंशियल प्लेयर के रूप में खुद को स्थापित करने में जुटा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

दूसरी बार Louis Vuitton Korea पर साइबर अैटक, डेटा लीक से मचा हड़कंप
Previous Story

दूसरी बार Louis Vuitton Korea पर साइबर अैटक, डेटा लीक से मचा हड़कंप

Sundar Pichai: सुंदर पिचाई कैसे बनें आम इंसान से करोड़ों के मालिक
Next Story

Sundar Pichai: सुंदर पिचाई कैसे बनें आम इंसान से करोड़ों के मालिक

Latest from Cryptocurrency

Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो स्कैम में 4,160 करोड़ की ठगी, 5 गिरफ्तार

Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो स्कैम में 4,160 करोड़ की ठगी, 5 गिरफ्तार

यूरोपोल और स्पेनिश पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने 5,000 निवेशकों से 4,160 करोड़ रुपये की क्रिप्टो ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार, कई

Don't Miss