Gemini AI और ChatGPT अब इनके पेड वर्जन भी आ गए हैं, जो ज्यादा फीचर्स और बेहतर सुविधाएं देने का दावा करते हैं।
ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro: AI हमारे रोजमर्रा के कई काम आसान बना रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए Google और OpenAI ने अपने स्मार्ट चैटबॉट्स लॉन्च किए हैं। Gemini AI और ChatGPT। अब इनके पेड वर्जन भी आ गए हैं, जो ज्यादा फीचर्स और बेहतर सुविधाएं देने का दावा करते हैं।
कितनी होगी कीमत
भारत में ChatGPT Plus की कीमत 1900 रुपये प्रति महीने है। वहीं, Gemini AI Pro की कीमत 1950 रुपये प्रति महीने है, यानि दोनों का दाम लगभग एक जैसा है।
ChatGPT Plus में क्या मिलेगा
ChatGPT Plus, OpenAI की पेड सर्विस है जिसमें आपको उनका सबसे स्मार्ट मॉडल GPT-4o मिलता है। यह सिर्फ टेक्स्ट पढ़कर जवाब नहीं देता, बल्कि आपकी बात सुन सकता है, अपनी आवाज में जवाब दे सकता है और तस्वीरें देखकर भी समझ सकता है। यह काफी समझदार और तेज AI है।
ChatGPT Plus की मुख्य खूबियां
- GPT-4o मॉडल का एक्सेस: जब ज्यादा लोग ChatGPT इस्तेमाल कर रहे हों तब भी आपका चैट पहले खुलेगा।
- जवाब जल्दी और बेहतर मिलते हैं।
- आप इससे बात कर सकते हैं यानी वॉइस चैट।
- फोटो बना सकते हैं।
- डॉक्युमेंट और फाइल अपलोड कर उनसे सवाल पूछ सकते हैं।
- आप अपना खुद का चैटबॉट बना सकते हैं।
ये सब फीचर उसे खास बनाते हैं, जो क्रिएटिव या टेक्निकल काम करते हैं।
Gemini AI Pro में क्या- क्या मिलेगा
Gemini AI Pro Google की एक पेड AI सर्विस है, जो उनके एडवांस मॉडल Gemini 1.5 पर काम करती है। यह एक मल्टीमॉडल AI है, यानी यह सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि फोटो और वीडियो को भी समझ सकता है। इससे आप न सिर्फ सवाल पूछ सकते हैं, बल्कि डॉक्युमेंट पढ़वा सकते हैं, तस्वीरें एनालाइज करवा सकते हैं और यहां तक कि वीडियो से जुड़ा काम भी कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो गूगल टूल्स के साथ काम करते हैं।
Gemini AI Pro की खास बातें
- बड़ा और तेज AI मॉडल का एक्सेस।
- Gmail Google Docs और Sheets से सीधा कनेक्शन।
- लाइव वेब सर्च और रियल टाइम जानकारी।
- 1MB से बड़ी फाइल पढ़ने की क्षमता।
- नया फीचर जिसमें आप 10 वीडियो बना सकते हैं, वो भी ऑडियो के साथ।
ये फीचर्स उन्हें पसंद आएंगे जो Google के ऐप्स इस्तेमाल करते हैं और वीडियो जैसे कंटेंट बनाना चाहते हैं।
ChatGPT Plus या Gemini AI Pro किसे लें
अगर आप ऐसा काम करते हैं जिसमें टेक्स्ट लिखना, फोटो बनाना या फाइल का एनालिसिस करना शामिल है, तो आपके लिए ChatGPT Plus एक अच्छा विकल्प है। यह कंटेंट क्रिएटर, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए मददगार है। दूसरी ओर, अगर आप रोज़ाना Gmail, Google Docs या Sheets जैसे गूगल टूल्स का इस्तेमाल करते हैं और वीडियो बनाना भी चाहते हैं, तो Gemini AI Pro आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा। दोनों की खासियत आपकी जरूरत पर निर्भर करती है।