ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro: कौन है अपके लिए बेस्ट?

6 mins read
56 views
ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro: कौन है अपके लिए बेस्ट?
July 4, 2025

Gemini AI और ChatGPT अब इनके पेड वर्जन भी आ गए हैं, जो ज्यादा फीचर्स और बेहतर सुविधाएं देने का दावा करते हैं।

ChatGPT Plus vs Gemini AI Pro: AI हमारे रोजमर्रा के कई काम आसान बना रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए Google और OpenAI ने अपने स्मार्ट चैटबॉट्स लॉन्च किए हैं। Gemini AI और ChatGPT। अब इनके पेड वर्जन भी आ गए हैं, जो ज्यादा फीचर्स और बेहतर सुविधाएं देने का दावा करते हैं।

कितनी होगी कीमत

भारत में ChatGPT Plus की कीमत 1900 रुपये प्रति महीने है। वहीं, Gemini AI Pro की कीमत 1950 रुपये प्रति महीने है, यानि दोनों का दाम लगभग एक जैसा है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/shopify-ceo-new-hiring-rule-humans-only-if-ai-fails/

ChatGPT Plus में क्या मिलेगा

ChatGPT Plus, OpenAI की पेड सर्विस है जिसमें आपको उनका सबसे स्मार्ट मॉडल GPT-4o मिलता है। यह सिर्फ टेक्स्ट पढ़कर जवाब नहीं देता, बल्कि आपकी बात सुन सकता है, अपनी आवाज में जवाब दे सकता है और तस्वीरें देखकर भी समझ सकता है। यह काफी समझदार और तेज AI है।

ChatGPT Plus की मुख्य खूबियां

  • GPT-4o मॉडल का एक्सेस: जब ज्यादा लोग ChatGPT इस्तेमाल कर रहे हों तब भी आपका चैट पहले खुलेगा।
  • जवाब जल्दी और बेहतर मिलते हैं।
  • आप इससे बात कर सकते हैं यानी वॉइस चैट।
  • फोटो बना सकते हैं।
  • डॉक्युमेंट और फाइल अपलोड कर उनसे सवाल पूछ सकते हैं।
  • आप अपना खुद का चैटबॉट बना सकते हैं।

ये सब फीचर उसे खास बनाते हैं, जो क्रिएटिव या टेक्निकल काम करते हैं।

Gemini AI Pro में क्या- क्या मिलेगा

Gemini AI Pro Google की एक पेड AI सर्विस है, जो उनके एडवांस मॉडल Gemini 1.5 पर काम करती है। यह एक मल्टीमॉडल AI है, यानी यह सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि फोटो और वीडियो को भी समझ सकता है। इससे आप न सिर्फ सवाल पूछ सकते हैं, बल्कि डॉक्युमेंट पढ़वा सकते हैं, तस्वीरें एनालाइज करवा सकते हैं और यहां तक कि वीडियो से जुड़ा काम भी कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो गूगल टूल्स के साथ काम करते हैं।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/samsung-galaxy-z-fold-7-thinnest-and-world-foldable-phones/

Gemini AI Pro की खास बातें

  1. बड़ा और तेज AI मॉडल का एक्सेस।
  2. Gmail Google Docs और Sheets से सीधा कनेक्शन।
  3. लाइव वेब सर्च और रियल टाइम जानकारी।
  4. 1MB से बड़ी फाइल पढ़ने की क्षमता।
  5. नया फीचर जिसमें आप 10 वीडियो बना सकते हैं, वो भी ऑडियो के साथ।

ये फीचर्स उन्हें पसंद आएंगे जो Google के ऐप्स इस्तेमाल करते हैं और वीडियो जैसे कंटेंट बनाना चाहते हैं।

ChatGPT Plus या Gemini AI Pro किसे लें

अगर आप ऐसा काम करते हैं जिसमें टेक्स्ट लिखना, फोटो बनाना या फाइल का एनालिसिस करना शामिल है, तो आपके लिए ChatGPT Plus एक अच्छा विकल्प है। यह कंटेंट क्रिएटर, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए मददगार है। दूसरी ओर, अगर आप रोज़ाना Gmail, Google Docs या Sheets जैसे गूगल टूल्स का इस्तेमाल करते हैं और वीडियो बनाना भी चाहते हैं, तो Gemini AI Pro आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा। दोनों की खासियत आपकी जरूरत पर निर्भर करती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्रिएटर्स पर केंद्र की सख्ती, भारत विरोधी कंटेंट शेयर किया तो...
Previous Story

क्रिएटर्स पर केंद्र की सख्ती, भारत विरोधी कंटेंट शेयर किया तो…

BLOX Crypto ETF ने लॉन्च के बाद बटोरी 4.52 मिलियन डॉलर की कमाई
Next Story

BLOX Crypto ETF ने लॉन्च के बाद बटोरी 4.52 मिलियन डॉलर की कमाई

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss