दमदार फीचर्स और कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo का नया स्मार्टफोन

5 mins read
777 views
Oppo K13x 5G feature
June 23, 2025

Oppo K13x 5G एक मजबूत, स्टाइलिश और फीचर-पैक स्मार्टफोन है, जो कम बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

Oppo K13x 5G: Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K13x 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल आए Oppo K12x 5G का नया वर्जन है। कंपनी  ने इस बार फोन की मजबूती और परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया है, जो लोग एक टिकाऊ, मजबूत और लंबी बैटरी वाला फोनन चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

कीमत और उपलब्धता

Oppo K13x 5G तीन वेरिएंट में मिलता है

  • 4GB RAM + 128GB स्टोरेज: 11,999 रुपये
  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: 2,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: 14,999 रुपये

बता दें कि फोन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है। यह यूजर को दो रंगों में मिलेगा Midnight Violet और Sunset Peach। इसकी बिक्री 27 जून से शुरू होगी।

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन में 6.67 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि स्क्रीन तेज धूप में भी साफ दिखाई देगी और स्क्रॉलिंग स्मूद रहेगी। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7 भी लगा है। फोन की बॉडी भी काफी मजबूत है। इसमें 360° डैमेज-प्रूफ आर्मर दिया गया है और यह MIL-STD 810H सर्टिफाइड है, जिससे यह गिरने या झटकों से जल्दी खराब नहीं होता। साथ ही यह IP65 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर बना है। यह प्रोसेसर अच्छा परफॉर्म देता है और ज्यादा बैटरी भी नहीं खाता है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है, जो एक नया और स्मूद इंटरफेस देता है।

बैटरी और कैमरा

इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो लंबे समय तक चलती है। साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें AI फीचर्स जैसे AI Unblur, AI Reflection Remover और AI Reimage भी मिलते हैं।

कनेक्टिविटी

फोन में 5G डुअल सिम, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे सभी जरूरी फीचर्स हैं। Oppo K13x 5G एक मजबूत, स्टाइलिश और फीचर-पैक स्मार्टफोन है, जो कम बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Khorramshahr-4 मिसाइल: कौन-सी तकनीक बनाती है इसे 'गेम चेंजर'
Previous Story

Khorramshahr-4 मिसाइल: कौन-सी तकनीक बनाती है इसे ‘गेम चेंजर’

machar Drone
Next Story

चीन का ‘मच्छर ड्रोन’, जासूसी से लेकर जंग तक करेगा काम

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss