Instagram पर लोगों को Reel बनाना बेहद पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं Instagram Reel से भी आप बंपर कमाई कर सकते हैं।
Instagram Reels: Instagram ने समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर्स अपनाएं हैं, जिससे वह यूजर्स को अपने ऐप पर ज्यादा समय तक के लिए रोक सके। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पहले सिर्फ Instagram पर फोटो ही शेयर की जाती थी, लेकिन अब कंपनी Reels को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में यूजर Instagram Reels से काफी इंटरेक्ट भी कर रहे हैं और उससे पैसे भी कमा रहे हैं।
Instagram से आप कैसे कमा सकते हैं पैसे
बता दें कि Instagram Reels पर लगो सिर्फ मनोरंजन के लिए ही वीडियो नहीं बनाते, बल्कि पैसे कमाने के लिए भी बनाते हैं। ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि आप Instagram Reel से कितना कमाई कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि Instagram Reel पर 1 लाख व्यूज मिलने पर यूजर कितने पैसे कमा सकते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
Instagram Reels पर इन-वीडियो ऐड नहीं दिए जाते हैं। यानी की अगर ऐड नहीं है, तो कंपनी की तरफ से इन-वीडियो ऐड के लिए इसे मोनेटाइज नहीं किया जाता है। यानी कि इसका मतलब ये हुआ कि Reels का व्यूज से कोई लेना-देना नहीं है। व्यूज के आधार पर आपको पैसे नहीं मिलते हैं, लेकिन Instagram Reels पर कई दूसरे तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।
Amazon-Flipkart से आपको मिलेगा कमीशन
Reels के जरिए आप अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं और आप पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Instagram स्टोरी या रील में Amazon-Flipkart के एफिलिएट लिंक डालकर भी पैसे कमा सकते हैं। यानी की अगर आपने Flipkart पर उपलब्ध किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगाया है और कोई आपके लिंक से उसे खरीदता है, तो आपको बदले में कमीशन मिलेगा, जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा आप बड़े क्रिएटर ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप भी कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसके बदले में व्यूअर्स को Reels के जरिए उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना होता है। वहीं, आप छोटे क्रिएटर्स के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Facebook से भी ऐसे कमा सकते हैं पैसे
Facebook से भी आप पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप Facebook पर क्रिएटर बन सकते हैं और वहां भी Reels शेयर कर पैसे कमा सकते हैं। Facebook यूजर्स को Reels में विज्ञापन जोड़ने की सुविधा देता है। हालांकि, इसके लिए आपको मिनिमम क्राइटेरिया पूरे करने होंगे। Reels बनाते समय ध्यान रखें कि आप ओरिजनल कंटेंट का इस्तेमाल करें। बता दें कि Reels को वायरल करने के चक्कर में फर्जी खबरें शेयर न करें वर्ना आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है और आप कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं।