Apple द्वारा स्मार्टफोन कंपनी Nothing के एक कर्मचारी को काम पर रखने के बाद Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने Apple के सीईओ टिम कुक पर कटाक्ष किया है।
Apple vs Nothing : आज के जमाने में टेक्नोलॉजी की दुनिया सिर्फ गैजेट्स और इनोवेशन तक सीमित नहीं रह गई है। हर कंपनी एक दूसरे से कॉम्पिटिशन कर रही है। ताजा मामला Apple और Nothing कंपनी के बीच का है, जहां एक कर्मचारी के जॉब चेंज करने से लेकर CEO के ट्वीट तक सब कुछ खबरों में छा गया है।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में Nothing कंपनी के सॉफ्टवेयर क्रिएटिव डायरेक्टर म्लाडेन एम होयस ने अपनी जॉब बदलने की जानकारी दी। उन्होंने X पर पोस्ट कर बताया कि वो अब Apple की डिजाइन टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बस फिर क्या था, यह बात Nothing के CEO कार्ल पेई को कुछ खास रास नहीं आई। उन्होंने भी X पर एक मजाकिया तंज कस दिया। कार्ल पेई ने तंज कसते हुए कहा कि समझे कुछ, बोले सबकुछ! कार्ल पेई ने लिखा आखिरकार Apple को पता चल ही गया कि Nothing का OS किसने डिजाइन किया। ये ट्वीट साफ-साफ दिखाता है कि कार्ल पेई को Apple का उनकी टीम से टैलेंट ‘चुराना’ कुछ खास पसंद नहीं आया।
कौन हैं म्लाडेन एम होयस
म्लाडेन एम होयस बर्लिन से हैं और उन्हें मिनिमलिस्ट डिजाइन के लिए जाना जाता है। यानी कम से कम एलिमेंट्स में भी ऐसी सुंदरता लाने कि चीजें क्लासी और यूजर-फ्रेंडली लगें। Nothing कंपनी की यही सबसे बड़ी यूएसपी रही है और इस पहचान के पीछे म्लाडेन का बहुत बड़ा हाथ माना जाता है।
टेक वर्ल्ड में टैलेंट की लड़ाई कोई नई बात नहीं
टेक इंडस्ट्री में ये कोई पहली बार नहीं हुआ है। बड़ी कंपनियां अक्सर एक-दूसरे के टॉप टैलेंट्स को हायर करती हैं। इसका सीधा मतलब है जो बेस्ट होगा, उसे बेहतर मौके मिलते रहेंगे, लेकिन जब ऐसा किसी स्टार्टअप के साथ होता है, खासकर जिसकी पहचान ही क्रिएटिविटी और डिजाइन हो, तो थोड़ी नाराज़गी होना लाजमी है।
कार्ल पेई के जवाब का मतलब क्या था
कार्ल पेई ने जो ट्वीट किया, वो सिर्फ एक हल्का-फुल्का मजाक नहीं था, बल्कि उसके पीछे एक गहरी बात छिपी थी। मार्केट के जानकारों का मानना है कि इस ट्वीट के जरिए कार्ल पेई ने यह साफ कर दिया कि आज दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी, Apple जैसी 4 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी को भी एक छोटे लेकिन इनोवेटिव स्टार्टअप के टैलेंट की ज़रूरत पड़ती है।