Netflix यूजर्स ध्यान दें, 2 जून से बंद हो रही ये सर्विस

5 mins read
58 views
Netflix यूजर्स ध्यान दें, 2 जून से बंद हो रही ये सर्विस
May 22, 2025

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ऐलान किया है कि 2 जून 2025 से वह पुरानी Amazon Fire TV Stick डिवाइसेज, खासकर फर्स्ट जेनरेशन मॉडल्स, पर काम करना बंद कर देगा 

Netflix End Support: अगर आप भी Netflix पर वेब सीरीज या फिल्में देखकर अपना दिन बना लेते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। Netflix ने ऐलान कर दिया है कि वह 2 जून 2025 से पुरानी Amazon Fire TV Stick डिवाइसेज पर काम करना बंद कर देगा। जिनके पास फर्स्ट जेनरेशन Fire TV डिवाइस है, उनके लिए अब Netflix का साथ खत्म हो जाएगा। 

क्यों लिया गया यह फैसला

Netflix लगातार अपनी वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने एक नई टेक्नोलॉजी ‘AV1 वीडियो फॉर्मेट’ को रोलआउट करना शुरू किया है। AV1 एक ऐसा हाई एफिशिएंसी कोडेक है जो कम डेटा में भी शानदार वीडियो क्वालिटी देने की कैपेसिटी रखता है, लेकिन अफसोस की बात ये है कि पुरानी Fire TV डिवाइसेज AV1 को सपोर्ट नहीं करतीं। इस तकनीकी अंतर की वजह से Netflix अब इन डिवाइसेज को सपोर्ट नहीं कर पाएगा। 

किन यूजर्स पर पड़ेगा असर

इस फैसले से 2014 में लॉन्च हुई Fire TV और 2016 में आई Alexa Voice Remote के साथ इस्तेमाल होने वाली Fire TV Stick पर Netflix देखने वाले अब Netflix नहीं देख पाएंगे। ये डिवाइसेज अब काफी पुरानी हो चुकी हैं और नई टेक्नोलॉजी की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि Amazon खुद भी इन डिवाइसेज के लिए अपडेट देना बंद कर चुका है। ऐसे में Netflix का यह फैसला चौंकाने वाला नहीं है। 

अब करना क्या है

अगर आपका टीवी स्मार्ट नहीं है और आप Fire TV Stick का ही इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने डिवाइस को Fire TV Stick 4K में अपग्रेड कर सकते हैं। यह नया स्टिक AV1 और बाकी मॉडर्न वीडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है, जिससे आपको Netflix समेत बाकी ऐप्स भी फास्ट और बेहतर क्वालिटी में देखने को मिलेंगी। Fire TV Stick 4K इस वक्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और Flipkart पर लगभग 5999 की कीमत में मिल रहा है।  

तकनीक हर दिन बदल रही है और हमें भी समय के साथ खुद को अपडेट करना चाहिए। Netflix का यह फैसला थोड़ी परेशानी जरूर ला सकता है, लेकिन अगर आप अपनी स्ट्रीमिंग क्वालिटी को लेकर सीरियस हैं, तो ये सही समय है अपग्रेड का। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone बनाने वाली कंपनी में महिलाओं को हॉस्टल समेत कई सुविधाएं मिलेंगी FREE
Previous Story

iPhone बनाने वाली कंपनी में महिलाओं को हॉस्टल समेत कई सुविधाएं मिलेंगी FREE

Samsung को टक्कर देने आ रहा iPhone 17 Air! फीचर्स उड़ा देंगे होश
Next Story

Samsung को टक्कर देने आ रहा iPhone 17 Air! फीचर्स उड़ा देंगे होश

Latest from Entertainment

Don't Miss