अगर आप चाहते हैं कि आपका iPhone सुरक्षित रहे और आपकी प्राइवेसी पर कोई खतरा न हो, तो
आज ही AirPlay रिसीवर बंद करें और अपने डिवाइस को अपडेट करें।
Apple Warning iPhone Users : Apple ने हाल ही में लाखों iPhone यूजर्स को एक नई साइबर सुरक्षा खामी को लेकर अलर्ट किया है। यह खामी उनके फेमस फीचर AirPlay में पाई गई है। AirPlay एक ऐसा फीचर है, जिससे आप अपने iPhone या iPad से वायरलेस तरीके से म्यूजिक, वीडियो, फोटो, टीवी स्पीकर या किसी दूसरी कंपैटिबल स्क्रीन पर स्ट्रीम कर सकते हैं, लेकिन अब इसी फीचर के जरिए आपका फोन हैक होने का खतरा बढ़ गया है।
क्या है यह सुरक्षा खामी
साइबर सिक्योरिटी फर्म Oligo के शोधकर्ताओं ने इस खामी की पहचान की है। उन्होंने बताया कि अगर आपका iPhone किसी पब्लिक या घरेलू Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ा है और आपने AirPlay ऑन कर रखा है, तो कोई भी हैकर उसी नेटवर्क पर मौजूद होकर आपके डिवाइस को निशाना बना सकता है। इस सुरक्षा खामी को Airborne नाम दिया गया है। यह खामी इतनी खतरनाक है कि बिना किसी फिजिकल टच के सिर्फ एक ही नेटवर्क पर मौजूद हैकर आपके फोन में सेंध लगा सकता है और आपकी पर्सनल जानकारी तक पहुंच सकता है।
Apple ने क्या किया
Apple ने इस खामी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है। कंपनी ने सभी iPhone यूजर्स से अपील की है कि वे अपने डिवाइस को तुरंत नवीनतम iOS वर्जन में अपडेट कर लें। Apple का कहना है कि जैसे ही इस खामी का पता चला, कंपनी ने तकनीकी कदम उठाकर इसे दूर कर दिया है।
1 या 2 नहीं, बल्कि 23 खामियां आपके फोन की सुरक्षा पर बन चुकी हैं खतरा
हाल ही में न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि Apple के AirPlay फीचर में 23 बड़ी सुरक्षा खामियों का पता चला है। यह कोई छोटी-मोटी बात नहीं है। ये खामियां आपके पर्सनल डेटा, प्राइवेसी और सिक्योरिटी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं।
Apple की चेतावनी यूजर्स तुरंत ये कदम उठाएं
Apple ने इस गंभीर समस्या को लेकर तुरंत यूजर्स को चेतावनी दी है और कुछ जरूरी सलाहें दी हैं, जिन्हें हर iPhone यूजर को फॉलो करना चाहिए।
- अपने iPhone की Settings में जाएं → General → AirPlay & Handoff → वहां जाकर AirPlay Receiver को Off कर दें।
- AirPlay में Current User Only ऑप्शन को सेलेक्ट करें, ताकि कोई अनजान व्यक्ति आपका डिवाइस एक्सेस न कर सके।
- Apple ने इन खामियों को दूर करने के लिए एक नया सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है। अपने फोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना बेहद ज़रूरी है।
- अगर आप किसी कैफे, होटल या मॉल में पब्लिक Wi-Fi यूज़ कर रहे हैं, तो AirPlay फीचर बिल्कुल बंद रखें।
क्या होगा अगर इसे नजरअंदाज किया?
अगर आपने ये अलर्ट और अपडेट्स को नजरअंदाज किया, तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है। आज के डिजिटल दौर में जहां एक क्लिक से पूरा डेटा उड़ाया जा सकता है, वहां इतनी गंभीर खामी को हल्के में लेना ठीक नहीं।