YouTube Search: YouTube अपने सर्च सिस्टम को यूजर्स के लिए अब और ज्यादा आसान और असरदार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। प्लेटफॉर्म ने वीडियो सर्च फ़िल्टर में कई महत्वपूर्ण बदलाव शुरू किए हैं। जिनमें कुछ पुराने विकल्पों को हटाया गया है। साथ ही कुछ के नाम और काम करने का तरीका बदल दिया गया है। इससे यूजर्स को मनचाहा कंटेंट जल्दी मिलेगा। तो आइए जानते हैं इस बदलाव से होनेवाले फायदें।
मनचाहा वीडियो ढूंढना अब होगा आसान…YouTube सर्च फ़िल्टर अपडेट के साथ आया नया Prioritize सिस्टम, जानिए क्या-क्या बदला।
Last hour आउट, Today इन
यूजर्स YouTube पर सर्च करने के बाद वेब वर्ज़न में दाईं ओर मौजूद Filters बटन से सभी विकल्प देखे जा सकते हैं। मोबाइल यूजर्स को पहले तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करना होगा। जिसके बाद फ़िल्टर ऑप्शन खुलते हैं। इसके आलावा Upload date सेक्शन से अब Last hour विकल्प हटा दिया गया है। इसकी जगह सबसे पहला विकल्प Today रखा गया है। हालांकि, Features जैसे Live, HD, और 4K फ़िल्टर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Type कैटेगरी में सबसे ऊपर Shorts
अब YouTube ने शॉर्ट वीडियो को विशेष महत्व देना शुरू कर दिया है। Type कैटेगरी में सबसे ऊपर Shorts नाम का नया फ़िल्टर जोड़ा गया है। इसके साथ ही Videos, Channels, Playlists और Movies जैसे पहले से मौजूद विकल्प भी बने हुए हैं।
READ MORE– अब सवाल पूछिए, जवाब पाइए…Gmail में आया AI Overview Search
वीडियो लंबाई चुनना हुआ आसान
कंपनी ने वीडियो की अवधि के आधार पर सर्च करने वाले यूजर्स के लिए Duration filter में बदलाव किया गया है। पहले जहां 4 मिनट से कम का विकल्प था, अब उसे 3 मिनट से कम कर दिया गया है। साथ ही, 3 से 20 मिनट की कैटेगरी जोड़कर मिड-लेंथ कंटेंट को अलग पहचान दी गई है।
Sort By बदलकर Prioritize तक
इसके आलावे कई बदलाव किए गए हैं जिनमें YouTube ने Sort By फ़िल्टर का नाम बदलकर Prioritize कर दिया है। इसके साथ ही View count अब Popularity के नाम से दिखेगा। यह फ़िल्टर केवल व्यूज़ ही नहीं, बल्कि watch time और सर्च से जुड़े अन्य फैक्टर्स के आधार पर लोकप्रिय वीडियो दिखाएगा।
READ MORE– CES 2026 में पेश हुआ अनोखा म्यूजिकल Lollipopv
Rating फ़िल्टर क्यों हटाया गया?
बता दें कि कंपनी ने Sort By Rating फ़िल्टर को पूरी तरह बंद कर दिया है। YouTube के अनुसार, यह और Last hour जैसे विकल्प सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। जिसकी वजह से यूजर्स की ओर से काफी शिकायतें भी मिल रही थीं।
यूजर फ्रेंडली पर फोकस
YouTube का कहना है कि इन बदलावों का मकसद सर्च फ़िल्टर को ज्यादा सहज बनाना और ओवरऑल सर्च अनुभव को बेहतर करना है। फिलहाल ये नए फ़िल्टर बदलाव सभी यूजर्स के लिए YouTube वेबसाइट और ऐप्स पर पूरी तरह रोलआउट नहीं हुए हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह बदलाव देखने को मिल सकता है।
