YouTube Premium अब सभी प्लेटफॉर्म पर नई सुविधाओं के साथ अपडेट

5 mins read
230 views
YouTube Premium अब सभी प्लेटफॉर्म पर नई सुविधाओं के साथ अपडेट
September 29, 2025

YouTube Premium: YouTube Premium अब अपने फीचर्स को और अधिक डिवाइस और प्लेटफॉर्म पर विस्तारित कर रहा है। हाल ही में YouTube की कम्युनिटी पेज पर जानकारी दी गई कि इस अपडेट में म्यूजिक वीडियो के लिए हाई-क्वालिटी ऑडियो, तेज़ प्लेबैक कंट्रोल और “जंप अहेड” विकल्प शामिल हैं, जिससे यूजर्स सीधे वीडियो के मुख्य हिस्सों पर जा सकते हैं। इसके अलावा, Premium सुविधाओं को अब Shorts पर भी एक्सटेंड किया गया है, जिसमें स्मार्ट डाउनलोड और पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) सपोर्ट शामिल है, ताकि यूजर्स वीडियो देखते हुए ब्राउज़ कर सकें या ऑफ़लाइन भी कंटेंट एक्सेस कर सकें।

YouTube Premium अब हाई-क्वालिटी ऑडियो, तेज़ प्लेबैक और जंप अहेड फीचर्स के साथ सभी डिवाइस पर उपलब्ध है। Premium उपयोगकर्ता Shorts में स्मार्ट डाउनलोड और PiP का भी लाभ उठा सकते हैं।

हाई-क्वालिटी ऑडियो और तेज़ प्लेबैक

हाई-क्वालिटी ऑडियो पहले केवल YouTube Music ऐप और कुछ एक्सपेरिमेंटल वीडियो पर उपलब्ध था। अब यह फीचर Android और iOS दोनों पर रोल आउट हो गया है, लेकिन केवल ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो और आर्ट ट्रैक्स पर लागू होगा। प्लेबैक स्पीड भी अब Android, iOS और वेब पर 0.05 की छोटी इनक्रिमेंट्स के साथ 4x तक बदलने का विकल्प उपलब्ध है।

Read More: YouTube पर लौट सकेंगे बैन हुए क्रिएटर्स, अब मिलेगा नया मौका

जंप अहेड और Shorts अपडेट

“जंप अहेड” फीचर यूजर्स को वीडियो के सबसे महत्वपूर्ण या रोचक हिस्सों तक सीधे जाने की सुविधा देता है। अब यह स्मार्ट टीवी और गेमिंग कंसोल्स पर भी उपलब्ध है। Shorts में अब स्मार्ट डाउनलोड सुविधा है, जो यूजर की वॉच हिस्ट्री के आधार पर नए Shorts अपने आप डाउनलोड कर देता है। PiP फीचर के जरिए यूजर्स Shorts को छोटे विंडो में चलाते हुए अन्य कंटेंट ब्राउज़ कर सकते हैं।

Read More: YouTube Shorts को मिला AI, नए फीचर्स से आसान होगी एडिटिंग

इस अपडेट से Premium यूजर्स को प्लेटफॉर्म के बीच बेहतर कंसिस्टेंसी और ज्यादा लचीलापन मिलेगा। चाहे फोन हो, वेब, स्मार्ट टीवी या कंसोल, YouTube Premium अब और अधिक सुविधाजनक और इंटरेक्टिव अनुभव प्रदान कर रहा है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Hyperliquid ने लॉन्च की Hypurr NFT कलेक्शन, पहले दिन ही गाड़े झंडे

Jump Crypto की नई पेशकश: Solana के ब्लॉक कैप को हटाने की योजना
Next Story

Jump Crypto की नई पेशकश: Solana के ब्लॉक कैप को हटाने की योजना

Latest from Tech News

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा मामले में इस Android फोन के सामने iPhone भी है फेल… रिपोर्ट में खुलासा

डेटा सुरक्षा में मामले में iPhone से भी एक कदम आगे निकला यह Android, नए रिपोर्ट में खुलासा  Google Pixel 10 Pro  अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपने ने iPhone खरीद लिए
दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक   Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी
Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 

Don't Miss