YouTube Custom Feed: यूट्यूब अपने यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह फीचर उन सभी यूजर्स के लिए बेहद काम का साबित होगा, जिन्हें यूट्यूब द्वारा दिए जाने वाले रिकमंडेशन कभी-कभी बोरिंग या अप्रासंगिक लगते हैं। अब यूजर अपने होम पेज को अपनी पसंद के हिसाब से ढाल पाएंगे। इसके लिए सिर्फ एक प्रॉम्प्ट में अपने इंटरेस्ट लिखने होंगे। Artificial Intelligence सिस्टम इन इंटरेस्ट्स को Aalgorithm से जोड़ देगा और उसके बाद स्क्रीन पर वही वीडियो दिखने लगेंगे जो यूजर सच में देखना चाहता है। यूट्यूब ने इस नए फीचर का नाम योर Custom Feed रखा है। फिलहाल, यूट्यूब इसे अपने प्लेटफार्म पर एक नए AI आधारित फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर अपना होमपेज खुद कस्टमाइज कर सकेंगे।
यूट्यूब के नए AI टूल से अब आपका होमपेज पूरी तरह आपकी पसंद का कैसे बनेगा, जानिए इस कस्टम रिकमंडेशन फीचर के बारे में पूरी जानकारी।
इस तरह काम करेगा नया टूल
यह फीचर YouTube के होमपेज के सबसे ऊपर दिखाई देगा। जैसे ही यूजर इसमें अपने इंटरेस्ट लिखेंगे, उदाहरण के तौर पर हिस्ट्री पॉडकास्ट या म्यूजिक वीडियो, लेटेस्ट गेम AI तुरंत उनकी पसंद के अनुसार फीड तैयार कर देगा। इस तरह यूजर को हर बार स्क्रॉल करने पर वही कंटेंट मिलेगा जो उनकी रुचि के सबसे करीब होगा। हालांकि यह बात साफ कर दी गई है कि यह फीचर मौजूदा यूसेज बेस्ड रिकमंडेशन को नहीं बदलेगा। मतलब यदि यूजर किसी खास कैटेगरी की वीडियो बार-बार देखते हैं, तो सामान्य रिकमंडेशन में वही वीडियो नजर आते रहेंगे। नया YouTube Feature इसके साथ एक साथी की तरह काम करेगा और दोनों मिलकर एक और अधिक पर्सनलाइज्ड अनुभव तैयार करेंगे।
READ MORE– भारत में अचानक ठप हुई मीटिंग्स, यूजर्स परेशान!
फिलहाल सुविधा सीमित यूजर्स को
YouTube ने अभी इसे सीमित संख्या में यूजर्स के लिए जारी किया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे धीरे धीरे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य है कि उसके एल्गोरिद्म की ताकत और यूजर के निजी इंटरेस्ट के बीच बेहतर तालमेल बैठाया जाए। उन्हें देखने का अनुभव पहले से अधिक प्रासंगिक और उपयोगी बन सके। जल्द ही यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा और तब यूजर्स को पहली बार ऐसा महसूस होगा कि यूट्यूब का होमपेज पूरी तरह उनकी पसंद पर आधारित है। हालांकि, यह यूजर्स आधारित रिकमंडेशन में कोई बदलाव नहीं करेगा। मतलब, अगर आप हिस्ट्री से रिलेटिड वीडियो ज्यादा देखते हैं तो आपको वहीं वीडियों होमपेज पेज देखने को मिलता रहेगा। नए फीचर्स तो सिर्फ इतना सजेस्ट करेगा कि तो होमपेज पर ऐसे वीडियो दिखते रहेंगे. नया टूल एक सहयोगी के तौर पर काम करेगा, जो आपको ज्यादा पर्सनलाइज सलाह देगा।
READ MORE– Samsung Galaxy S26 में Bixby को मिलेगा बड़ा AI अपडेट
