WhatsApp Down: WhatsApp एक बार फिर डाउन हो गया है। सोमवार को करीब 1:10 बजे से ही यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में परेशानी आने लगी। रिपोर्ट के मुताबिक 1:55 बजे तक 290 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आ चुकी थीं। इनमें से 54% लोगों को सर्वर कनेक्शन में दिक्कत आई। वहीं, 24% को वेबसाइट पर समस्या हुई और 22% यूजर्स ऐप चलाने में असमर्थ रहे।
सोमवार को WhatsAppडाउन होने से यूजर्स परेशान हो गए। 290 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। जानें सर्विस ठप होने की असली वजह।
समस्या बढ़ते ही कई लोगों ने X पर अपनी नाराजगी जाहिर की और पूछा कि क्या बाकी यूजर्स को भी यही दिक्कत हो रही है। हालांकि, अभी तक WhatsApp या इसकी पैरेंट कंपनी Meta की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
#WhatsApp down pic.twitter.com/GyK3Qe3Fsj
— Vajid A P (@vajid_a_p) September 8, 2025
READ MORE: बिटकॉइन में तेजी के रुझान, AVLX टोकन की प्री-सेल में आया उछाल
जुलाई में भी हुई थी दिक्कत
यह पहली बार नहीं है जब WhatsApp की सर्विस ठप हुई है। जुलाई में भी ग्लोबल लेवल पर आउटेज देखने को मिला था। उस समय लाखों यूजर्स न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही WhatsApp वेब का इस्तेमाल कर पा रहे थे।
Whatsapp web down?#WhatsAppWeb #WhaatsAppWebDown #WhatsApp
— Akash Deep (@SindheAkashdeep) September 8, 2025
क्यों होती है WhatsApp आउटेज?
एक्सपर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी दिक्कतें ज्यादातर सर्वर डाउनटाइम की वजह से आती हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते है। इस बीच, WhatsApp ने Apple डिवाइस में पाई गई एक सिक्योरिटी कमजोरी को भी पैच कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह खामी iOS और iPadOS में मौजूद बग के साथ मिलकर हैकर्स को संवेदनशील डाटा तक पहुंचने का मौका दे रही थी।
READ MORE: इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube
फिलहाल, सर्विस कब पूरी तरह बहाल होगी, इस पर कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। यूजर्स को अब इंतजार करना होगा।