भारत में Wi-Fi 6E और 7 के लिए लंबा होने वाला है इंतजार

5 mins read
51 views
भारत में Wi-Fi 6E और 7 के लिए लंबा होने वाला है इंतजार
September 17, 2025

Wi-Fi 6E: भारत में तेज़ इंटरनेट स्पीड का इंतजार और लंबा हो गया है। खबर के अनुसार, दूरसंचार विभाग (DoT) ने 6 GHz स्पेक्ट्रम के निचले हिस्से को बिना लाइसेंस के इस्तेमाल (delicensing) करने के नियमों के नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया है। इस स्पेक्ट्रम को अलॉट करने से Wi-Fi 6E और Wi-Fi 7 जैसी नई तकनीकों का इस्तेमाल संभव हो सकेगा, जो मौजूदा इंटरनेट स्पीड की तुलना में लगभग 10 गुना तेज़ इंटरनेट प्रदान कर सकती हैं।

भारत में Wi-Fi 6E और 7 के लिए इंतजार लंबा, DoT ने 6 GHz स्पेक्ट्रम के नियमों को स्थगित किया। जानें कैसे यह डिजिटल स्पीड को प्रभावित करेगा।

Wi-Fi 6E, Wi-Fi 6 का उन्नत संस्करण है, जिसमें ‘E’ का मतलब है एक्सटेंशन। यह 2.4 GHz और 5 GHz के साथ-साथ 6 GHz बैंड को भी सपोर्ट करता है। इसकी मदद से बड़े डेटा सिग्नल को बेहद कम लेटेंसी के साथ संभाला जा सकता है, जिससे हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के लिए यह बेहद उपयोगी है।

Read More: Safer Internet Day 2025: डिजिटल फ्रॉड से सेफ रहने में काम आएंगे ये टिप्स

DoT ने तकनीकी और फील्ड स्टडी के लिए एक कमिटी बनाई है, जो यह जांचेगी कि बिना लाइसेंस के Wi-Fi और प्वाइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन इस बैंड में कितने सुरक्षित और व्यावहारिक हैं। मई में विभाग ने स्पेक्ट्रम के निचले हिस्से को बिना ऑक्शन के Wi-Fi के लिए अलॉट करने का निर्णय लिया था, लेकिन अंतिम नियम अभी तक लागू नहीं हुए हैं। इस देरी के कारण भारत में नई Wi-Fi तकनीकें और कम्पैटिबल डिवाइस काम नहीं कर पाएंगे।

मोबाइल ऑपरेटर्स का कहना है कि यह बैंड मोबाइल टेलीफोनी के लिए सुरक्षित रहना चाहिए, जबकि टेक्नोलॉजी कंपनियों और टेलिकॉम इक्विपमेंट मेकर्स का मानना है कि इस बैंड को Wi-Fi के लिए बिना लाइसेंस के खोलना चाहिए। इस विवाद को देखते हुए DoT ने कमिटी बनाकर विस्तृत अध्ययन करने का निर्णय लिया है।

Read More: Internet Shutdown: कल पूरी दुनिया में बंद हो रहा है इंटरनेट! देखें Video

विशेषज्ञों का मानना है कि 6 GHz बैंड के खुलने से भारत की डिजिटल प्रगति को नया impulso मिलेगा और घरों तथा ऑफिसों में इंटरनेट की स्पीड को कई गुना बढ़ाया जा सकेगा।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Crypto फर्मों के लिए लागू हुए नए साइबर सुरक्षा नियम
Previous Story

Crypto फर्मों के लिए लागू हुए नए साइबर सुरक्षा नियम

Blockchain बना कॉर्पोरेट्स का नया पसंदीदा
Next Story

Blockchain बना कॉर्पोरेट्स का नया पसंदीदा, दिग्गज कंपनियां कर रही अरबों का निवेश

Latest from Tech News

Don't Miss