SBF ने 40 मिलियन डॉलर रिश्वत के आरोपों को किया खारिज

6 mins read
194 views
SBF ने 40 मिलियन डॉलर रिश्वत के आरोपों को किया खारिज
November 11, 2025

Sam Bankman-Fried: FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड फिर से सुर्खियों में हैं। उनके X से किए गए पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने कभी भी चीनी अधिकारियों को 40 मिलियन डॉलर की रिश्वत नहीं दी। वर्तमान में उनका X अकाउंट उनके एक करीबी दोस्त द्वारा मैनेज किया जा रहा है।

SBF ने X पर अपने पोस्ट में 40 मिलियन डॉलर का रिश्वत के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने FTX की सेवालबिलिटी और दिवालिया मामले में गलत प्रबंधन पर भी अपनी राय दी।

SBF ने बताया कि जो पैसे चीन को भेजे गए हैं वह केवल फंड को अनफ्रीज कराने के लिए थे। उन्होंने लिखा कि चीनी एक्सचेंजों ने 1 बिलियन डॉलर चुरा लिया और 960 मिलियन डॉलर लौटाने की पेशकश की। हमें क्या करना चाहिए था?

FTX की सेवालबिलिटी और प्रबंधन पर सवाल

SBF ने यह भी कहा कि कंपनी उनके हटाए जाने के समय भी सॉल्वेंट थी। उन्होंने FTX के वर्तमान CEO जॉन जे. रे और टीम पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर संपत्ति का गलत प्रबंधन किया है। SBF के अनुसार, कंपनी के पास अभी भी सभी ग्राहकों को भुगतान करने और 6.5 बिलियन डॉलर विवादित क्लेम्स रिजर्व को कवर करने के लिए पर्याप्त संपत्ति है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ चीनी लेनदारों के साथ कानूनी विवाद जारी हैं और वर्तमान डेब्टर्स सही भुगतान रोक रहे हैं।

READ MORE: TikTok Restores In America: डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा क्यों शुरू किया TikTok

ऑन-चेन जांच में 40 मिलियन डॉलर ट्रांसफर का पता

ब्लॉकचेन शोधकर्ताओं ने FTX से जुड़े वॉलेट्स की गतिविधियों का विश्लेषण किया है। DefiSquared नामक शोधकर्ता ने पाया कि 2021 में FTX के एक वॉलेट में 40 मिलियन डॉलर ट्रांसफर हुआ था। यह वही समय था जब अभियोजकों का दावा है कि SBF ने चीनी अधिकारियों को रिश्वत दी थी।

दिवालिया प्रक्रिया और भ्रष्टाचार के आरोप

FTX के लेनदार Arush ने भी X पर पोस्ट साझा किया और दिवालिया मामले में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने CEO जॉन जे. रे पर लीगल फीस बढ़ाने और संपत्ति बिक्री में हेरफेर करने का आरोप लगाया है।

READ MORE: डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, अमेरिका में बैन नहीं होगा TikTok, सौदा तय

राजनीतिक दबाव और माफी की मांग

पत्रकार लॉरा लूमर ने दावा किया है कि SBF के लिए डोनाल्ड ट्रंप से माफी दिलाने की एक मजबूत मुहिम चल रही है। उनका कहना है कि SBF को राजनीतिक पीड़ित के रूप में पेश करने की कोशिश की जा रही है, जबकि उन्हें धोखाधड़ी और चुनावी वित्तीय उल्लंघन के लिए 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Grok AI का कमाल, अब फोटो से कुछ ही सकेंडों में बनेगा वीडियो
Previous Story

Grok AI का कमाल, अब फोटो से कुछ ही सकेंडों में बनेगा वीडियो

Intel ने एक्स वर्कर पर लगाया गोपनीय डेटा चोरी का आरोप
Next Story

Intel ने एक्स वर्कर पर लगाया गोपनीय डेटा चोरी का आरोप

Latest from Cryptocurrency

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।  WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।   कैसे हुई विवाद की शुरुआत  यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’  Justin Sun is still blacklisted by WLFI in 3 months, his locked tokens dropped $60m in

Don't Miss