2024 खत्म होने से पहले अगर हम इस साल को याद करें तो हर सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिले। टेलीकॉम सेक्टर में देखे गए बदलावों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
Yearender 2024: साल 2024 कुछ दिनों बाद खत्म हो जाएगा। हर साल की तरह ये साल भी अब कुछ दिनों का ही मेहमान है जल्द ही नया साल आ जाएगा। 2024 में हर सेक्टर की तरह टेलीकॉम सेक्टर में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं इस साल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्या-क्या बदलाव देखने को मिले हैं।
टैरिफ की कीमतें बढ़ें
2024 में से Jio, Airtel और Vi जैसी नामचीन दूरसंचार कंपनियों द्वारा मोबाइल सेवा की कीमतों में वृद्धि हुई है। तीनों कंपनियों ने अपनी दरों में औसतन लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि की हे, जिससे कई यूजर नाराज होकर BSNL के पास चले गए। बता दें कि BSNL सबसे किफायती प्लान पेश करने के लिए जानी जाती है। इसका नतीजा यह रहा कि BSNL ने केवल चार महीनों में लगभग 5.5 मिलियन नए ग्राहक प्राप्त किए।
स्पैम कॉल और मैसेज भी बढ़े
इस साल स्पैम कॉल और स्पैम मैसेज में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। इन्हीं स्पैम कॉल-मैसेज के कारण लोगों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ी। इसके अलावा आगरा में एक महिला को इन स्कैम के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग करके नए टूल्स विकसित किए, जिन्हें दूरसंचार कंपनियों ने जल्दी ही अपना लिया। इन टूल्स ने कुछ ही महीनों में अरबों स्पैम कॉल को ब्लॉक कर दिया। दिसंबर में TRAI ने मैसेज की निगरानी और हार्मफुल लिंक को रोकने के मकसद से नए नियम पेश किए, जिससे स्पैम मैसेज के सेंडर्स की पहचान करना आसान हो गया।
सैटेलाइट इंटरनेट को भी मिली मंजूरी
2024 में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिला। सरकार ने आखिरकार सैटेलाइट इंटरनेट के लिए जरूरी स्पेक्ट्रम आवंटित करने का फैसला कर लिया। वहीं, TRAI ने भी नियमों को अंतिम रूप दे दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अगले साल जनवरी तक पूरे भारत में सैटेलाइट इंटरनेट शुरू हो जाएगा।
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि 2024 दूरसंचार क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलावों का साल रहा, जिसमें सेवाओं को बेहतर बनाने और लोगों की सुरक्षा के मकसद से प्रौद्योगिकी में सुधार किया गया। इसके साथ ही नई चुनौतियां भी सामने आईं।