Jio ने अपने रिचार्ज प्लान में किया ये बदला

5 mins read
28 views
Jio
December 27, 2024

इस साल की शुरुआत में टैरिफ बढ़ोतरी लागू होने के बाद इन वाउचर की कीमतों को बढ़ा दी गई थी, जो कि Jio को प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व बढ़ाने में मदद करने के उद्देश्य से किया गया था।

Jio Data Plan : रिलायंस Jio ने अपने सबसे सस्ते डेटा वाउचर, 19 रुपये और 29 रुपये की वैधता में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन वाउचर का यूज आमतौर पर रिलायंस Jio के यूजर शॉर्ट-टर्म डेटा जरूरतों के लिए करते हैं। कुछ महीने पहले तक 19 रुपये वाला वाउचर 15 रुपये में मिलता था, जबकि 29 रुपये वाला वाउचर 25 रुपये में आता था। इस साल की शुरुआत में टैरिफ बढ़ोतरी लागू होने के बाद इन वाउचर की कीमतों को बढ़ा दी गई थी, जो कि Jio को प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व बढ़ाने में मदद करने के उद्देश्य से किया गया था।

Jio प्लान में हुए बदलाव

रिलायंस Jio ने 19 रुपये और 29 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैधता में बदलाव किया है। पहले 19 रुपये वाला वाउचर यूजर के बेस एक्टिव प्लान की वैधता के बराबर होता था। अगर बेस प्लान की वैधता 70 दिन बची हुई है, तो यह वाउचर भी 70 दिन या डेटा खत्म होने तक काम करेगा। अब इसे बदलकर 1 दिन कर दिया गया है। यानी अब 19 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैधता सिर्फ 1 दिन की होगी।

कौन-कौन से हैं ये प्लान

Jio का 349 रुपये वाला प्लान: अगर आप सबसे बढ़िया 5G प्लान चाहते हैं तो Jio का 349 रुपये वाला प्लान बढ़िया है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। वहीं, इस रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही आपको रोजाना 100 SMS और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलती है।

Jio का 899 रुपये वाला प्लान: 899 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। ग्राहकों को 20GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा और वो भी मुफ्त। हालांकि, मुफ्त डेटा सीमित समय के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। साथ ही आपको बता दें कि रिचार्ज की वैलिडिटी 90 दिनों की है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp
Previous Story

हर कपल्स को पता होनी चाहिए WhatsApp के ये फीचर्स

cyber crime
Next Story

Antivirus बनाने वाली ये कंपनी रोकेगी देश में हो रहे साइबर फ्रॉड!

Latest from Tech News

Don't Miss