दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम

11 mins read
33 views
दिसंबर में लगेगा मोबाइल रीचार्ज पर झटका! बढ़ सकते हैं डेटा प्लान के दाम
November 8, 2025

यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक  

Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी साबित हो सकती है। यह खबर भारत के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए झटका देने वाली है। टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर रीचार्ज प्लान महंगे होने की तैयारी चल रही है। अगर ऐसा हुआ तो 2024 के बाद इस साल का पहला मौका होगा जब रिजार्ज प्लान मंहगे होंगे। यह कदम ऐसे वक्त में उठाया जा रहा है जब टेलीकॉम कंपनियां अपने औसत राजस्व ARPU यानी प्रति यूज़र औसत राजस्व को बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह बढ़ोतरी सीधे तौर पर “प्राइस हाइक” के रूप में नहींबल्कि धीरे-धीरे चुपचाप नए प्लान्स की री-स्ट्रक्चरिंग के जरिए लागू की जा रही है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिकदेश की तीन बड़ी कंपनियां Reliance jio , Bharti airtel और Vodafone idea आने वाले महीनों में अपने प्रीपेड और डेटा प्लान्स की कीमतें करीब 10% तक बढ़ा सकती हैं।  

रिचार्स करने के क्या है कारण?  

जिस प्रकार से टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल पिछले कुछ महीनों में अपने सस्ते 1GB-प्रति-दिन वाले प्लान्स को हटाकर महंगे पैक्स की ओर कदम बढ़ाया है। इससे साबित होता है कि यह टेलीकॉम कंपनियों के रणनितियों का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से 5G इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश के कारण इन कंपनियों को टैरिफ रिपेयर यानी दरों में सुधार की ज़रूरत महसूस हो रही है. सीधे बढ़ोतरी करने की बजायकंपनियां अब कम कीमत वाले पैक्स हटाकर यूज़र्स को महंगे प्लान्स की तरफ शिफ्ट कर रही हैंजिससे कुल राजस्व बढ़ेगाटेलीकॉम कंपनियों के मुताबिकयह फैसला मजबूरी में लिया जा रहा है। दरअसल, 5G Network के विस्तारसर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश ने खर्चे को बढ़ा दिया है। इसलिएबिना सीधे कीमत बढ़ाए कंपनियां अब ऐसे प्लान हटा रही हैं जिनसे कम मुनाफा होता है।  

महंगे टैरिफ टेलीकॉम कंपनियों के रणनीति का हिस्सा 

भारतीय टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने पिछले महीने से यूजर्स को बिना चुपके से अपने 1GB प्रति-दिन वाले सस्ती प्लान को बंद कर दिया है। अब इनके सबसे कम दाम वाले प्लान 1.5GB प्रति दिन से शुरू होते हैंजिनकी कीमत 299 रूपए प्रति माह है।  यही पैक पहले यूजर्स को 249 रूपए में मिलते थे। यानी 17% तक की बढ़ोत्तरी मानी जा रही है। वहीं Vodafone Idea अभी भी 1GB प्रतिदिन का प्लान 299 रूपए में दे रही है। कंपनी ने तो कई बार कह भी चुकी है कि वर्तमान टैरिफ स्तर टिकाऊ नहीं हैं। आनेवाले दिनों में बढ़ोत्तरी की संभावना को नकारा भी नहीं जा सकता है। 

READ MORE- Google Chrome यूजर्स पर बड़ा खतरासरकार ने जारी की हाई-रिस्क चेतावनी! 

 ज्यादा डेटा यूज ज्यादा भुगतान पर बल 

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक ARPU 211.4 रूपए तक पहुंच गया हैजो पिछले तिमाही के 208.8 से कुछ अधिक है। है। कंपनी यह मानने के लिए भी तैयार नहीं है की रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़नेवाले हैं और यह भी कहने से नहीं कतरा रही है कि औपचारिक टैरिफ हाइक की कोई योजना नहीं है लेकिन अधिकारियों की माने तो वे यूजर्स को ज्यादा डेटा यूज़ करने और ज्यादा भुगतान करने की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहींएयरटेल ने अपने 28 दिन वाले 1.5GB प्रतिदिन प्लान को अब बेसिक पैक बना दिया है जिससे राजस्व का चक्र तेज रफ्तार में घूम सके। तेज़ी से घूम सके। 

विश्लेषकों का अनुमान 

कई विश्लेषकों का अनुमान है कि दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच टैरिफ में औपचारिक बढ़ोतरी तय है। वहींJP Morgan की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि संभावित IPO से पहले 15% तक प्राइस हाइक कर सकती हैताकि निवेशकों को मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दिखे। अगर ऐसा हुआ तो इस नक्शेकदम अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी चल सकती है।  

READ MORE- Google और Epic Games ने ऐप स्टोर में बदलाव पर किया समझौता 

 इससे साफ है कि अब jio की 249 रूपए वाली रिचार्ज पैक अतीत के पन्नों में सिमटने जा रही है। यूजर्स को अपने जेब मजबूत करने होंगे ताकि दिसंबर में जब रिचार्ज प्लान्स महंगे हो तो जोर का झटका नहीं लगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल
Previous Story

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Latest from Latest news

Xiaomi-की-हुई-इंटरनेशनल-बेइज्जती-फोन-की-सुरक्षा-पर-उठे-सवाल

Xiaomi की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, फोन की सुरक्षा पर उठे सवाल

Xiaomi Security Issue: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चर्चा में आ गई है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कंपनी के फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जिससे Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित हुई है। यह घटना APEC सम्मेलन के दौरान हुई है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को उपहार के तौर पर Xiaomi का फोन दिया है।  Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने APEC में फोन की सुरक्षा पर सवाल उठाए, जानिए क्या है बैकडोर और क्यों बढ़ रही है यूजर्स की चिंता।  राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन देखते ही मजाक में कहा कि क्या इसकी कम्युनिकेशन लाइन सुरक्षित है। इस पर शी जिनपिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फोन की जांच की जाए कहीं इसमें बैकडोर तो नहीं है। इस छोटे से मजाक ने ही Xiaomi की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।  बैकडोर क्या है?  बैकडोर एक छिपा हुआ तरीका होता है, जिससे मोबाइल या ऐप के सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच संभव हो जाती है। इसे फोन या एप्लिकेशन की सुरक्षा को बायपास करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी–कभी सरकार या एजेंसियां इसे वैध कारणों से इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार प्री–इंस्टॉल्ड ऐप्स या ब्लॉटवेयर के जरिए यूजर्स का डेटा चोरी करने में भी इसका गलत इस्तेमाल होता है।  READ MORE: Free में मिल सकता है Nothing Phone (3), जानें कैसे  READ MORE: Apple का धमाका! टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुई ये चाइनीज मोबाइल कंपनियां  चीन के फोन और सुरक्षा चिंता  Xiaomi समेत कई चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर हमेशा से डेटा सुरक्षा और बैकडोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अमेरिका ने इसी वजह से Huawei और ZTE जैसे ब्रांड्स को प्रतिबंधित कर दिया था। इन कंपनियों के फोन और डिवाइस अमेरिका में बैन कर दिए गए हैं। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि चीन के फोन में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा का खतरा हो सकता है, खासकर अगर इसमें बैकडोर मौजूद हो। 
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 
Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80