यूजर्स को दिसंबर में लग सकता है टैरिफ काझटका!… भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की नई टैरिफ रिपेयर नीति से मंहगे होंगे रिचार्ज पैक
Mobile Recharge Price Hike देश के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत महंगी साबित हो सकती है। यह खबर भारत के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए झटका देने वाली है। टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर रीचार्ज प्लान महंगे होने की तैयारी चल रही है। अगर ऐसा हुआ तो 2024 के बाद इस साल का पहला मौका होगा जब रिजार्ज प्लान मंहगे होंगे। यह कदम ऐसे वक्त में उठाया जा रहा है जब टेलीकॉम कंपनियां अपने औसत राजस्व ARPU यानी प्रति यूज़र औसत राजस्व को बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह बढ़ोतरी सीधे तौर पर “प्राइस हाइक” के रूप में नहीं, बल्कि धीरे-धीरे चुपचाप नए प्लान्स की री-स्ट्रक्चरिंग के जरिए लागू की जा रही है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की तीन बड़ी कंपनियां Reliance jio , Bharti airtel और Vodafone idea आने वाले महीनों में अपने प्रीपेड और डेटा प्लान्स की कीमतें करीब 10% तक बढ़ा सकती हैं।
रिचार्स करने के क्या है कारण?
जिस प्रकार से टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल पिछले कुछ महीनों में अपने सस्ते 1GB-प्रति-दिन वाले प्लान्स को हटाकर महंगे पैक्स की ओर कदम बढ़ाया है। इससे साबित होता है कि यह टेलीकॉम कंपनियों के रणनितियों का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से 5G इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश के कारण इन कंपनियों को टैरिफ रिपेयर यानी दरों में सुधार की ज़रूरत महसूस हो रही है. सीधे बढ़ोतरी करने की बजाय, कंपनियां अब कम कीमत वाले पैक्स हटाकर यूज़र्स को महंगे प्लान्स की तरफ शिफ्ट कर रही हैं, जिससे कुल राजस्व बढ़ेगा. टेलीकॉम कंपनियों के मुताबिक, यह फैसला मजबूरी में लिया जा रहा है। दरअसल, 5G Network के विस्तार, सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश ने खर्चे को बढ़ा दिया है। इसलिए, बिना सीधे कीमत बढ़ाए कंपनियां अब ऐसे प्लान हटा रही हैं जिनसे कम मुनाफा होता है।
महंगे टैरिफ टेलीकॉम कंपनियों के रणनीति का हिस्सा
भारतीय टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने पिछले महीने से यूजर्स को बिना चुपके से अपने 1GB प्रति-दिन वाले सस्ती प्लान को बंद कर दिया है। अब इनके सबसे कम दाम वाले प्लान 1.5GB प्रति दिन से शुरू होते हैं, जिनकी कीमत 299 रूपए प्रति माह है। यही पैक पहले यूजर्स को 249 रूपए में मिलते थे। यानी 17% तक की बढ़ोत्तरी मानी जा रही है। वहीं Vodafone Idea अभी भी 1GB प्रतिदिन का प्लान 299 रूपए में दे रही है। कंपनी ने तो कई बार कह भी चुकी है कि वर्तमान टैरिफ स्तर टिकाऊ नहीं हैं। आनेवाले दिनों में बढ़ोत्तरी की संभावना को नकारा भी नहीं जा सकता है।
READ MORE- Google Chrome यूजर्स पर बड़ा खतरा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क चेतावनी!
ज्यादा डेटा यूज ज्यादा भुगतान पर बल
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक ARPU 211.4 रूपए तक पहुंच गया है, जो पिछले तिमाही के 208.8 से कुछ अधिक है। है। कंपनी यह मानने के लिए भी तैयार नहीं है की रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़नेवाले हैं और यह भी कहने से नहीं कतरा रही है कि औपचारिक टैरिफ हाइक की कोई योजना नहीं है लेकिन अधिकारियों की माने तो वे यूजर्स को ज्यादा डेटा यूज़ करने और ज्यादा भुगतान करने की ओर प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहीं, एयरटेल ने अपने 28 दिन वाले 1.5GB प्रतिदिन प्लान को अब बेसिक पैक बना दिया है। जिससे राजस्व का चक्र तेज रफ्तार में घूम सके। तेज़ी से घूम सके।
विश्लेषकों का अनुमान
कई विश्लेषकों का अनुमान है कि दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच टैरिफ में औपचारिक बढ़ोतरी तय है। वहीं, JP Morgan की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि संभावित IPO से पहले 15% तक प्राइस हाइक कर सकती है, ताकि निवेशकों को मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दिखे। अगर ऐसा हुआ तो इस नक्शेकदम अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी चल सकती है।
READ MORE- Google और Epic Games ने ऐप स्टोर में बदलाव पर किया समझौता
इससे साफ है कि अब jio की 249 रूपए वाली रिचार्ज पैक अतीत के पन्नों में सिमटने जा रही है। यूजर्स को अपने जेब मजबूत करने होंगे ताकि दिसंबर में जब रिचार्ज प्लान्स महंगे हो तो जोर का झटका नहीं लगे।
