बंद हुआ Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

5 mins read
63 views
Airtel new recharge list
May 12, 2025

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और थोड़े डेटा के लिए 199 रुपये वाला Airtel प्लान लेते थे, तो अब थोड़ा बदलाव करना होगा।

Airtel Recharge Plan : अगर आप Airtel के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का यूज करते थे, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। यह प्लान काफी लोगों की पसंद रहा है, क्योंकि इसमें कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा जैसी सुविधाएं मिलती थीं। साथ ही इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन की होती है, लेकिन अब इस प्लान को लेकर एक बड़ा बदलाव आया है।

क्या हुआ है बदलाव?

Airtel का ये 199 रुपये वाला प्लान Paytm और PhonePe जैसे UPI ऐप्स पर उपलब्ध नहीं है। यानी, अगर आप आमतौर पर इन ऐप्स के जरिए रिचार्ज करते थे, तो अब वहां आपको ये प्लान नहीं मिलेगा। घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह प्लान पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। आप इसे अभी भी Airtel Thanks ऐप या Airtel की आधिकारिक वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं। यह बदलाव सिर्फ UPI ऐप्स पर लागू हुआ है।

किसे होगा ज्यादा असर?

यह बदलाव उन लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है जो UPI ऐप्स का इस्तेमाल करके जल्दी और आसानी से रिचार्ज कर लेते हैं। अब अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी के साथ एक सस्ता प्लान चाहते हैं, तो आपको या तो Airtel की ऐप/वेबसाइट से रिचार्ज करना होगा या फिर ज्यादा कीमत वाले प्लान को चुनना पड़ेगा।

अब कौनसा प्लान है सबसे सस्ता?

199 रुपये वाला प्लान अब केवल Airtel Thanks ऐप या वेबसाइट पर ही मिलेगा। अगर आप रिचार्ज के लिए Paytm या PhonePe जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो वहां आपको 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान दिखेगा।

क्यों था 199 रुपये वाला प्लान पॉपुलर?

यह प्लान खासकर उन यूजर्स के बीच पॉपुलर था, जिन्हें सिर्फ कॉलिंग चाहिए होती है, बहुत कम डेटा इस्तेमाल करना होता है, महीनेभर की वैलिडिटी चाहिए होती है। अब ऐसे यूजर्स को मजबूरी में 219 रुपये वाला प्लान लेना पड़ेगा अगर वे UPI ऐप्स से रिचार्ज करते हैं। यानी अब उन्हें वही बेसिक फायदे लेने के लिए 20 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

ध्यान देने वाली बात

Airtel Thanks ऐप पर 199 रुपये वाला प्लान अभी भी मौजूद है, लेकिन Paytm या PhonePe पर रिचार्ज करते समय सीधे 219 रुपये वाले प्लान पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि Airtel की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से ही रिचार्ज करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर Apple लाएगा नए प्रोडक्ट्स
Previous Story

iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर Apple लाएगा नए प्रोडक्ट्स

Operation Sindoor
Next Story

Operation Sindoor: भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों की हुई पहचान

Latest from Latest news

Don't Miss