वोडाफोन आइडिया ने देश के 17 शहरों में 5G सेवा शुरू कर दी है। फिलहाल, यह सेवा कुछ इलाकों में ही उपलब्ध है। एयरटेल और जियो पहले ही 5G लॉन्च कर चुके हैं।
5G Service : Vi ने देश के 17 शहरों में 5G सेवा शुरू कर दी है। इनमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे देशों को शामिल किया गया है। फिलहाल, इन शहरों के कुछ हिस्सों में 5G कनेक्टिविटी भी दी जा रही है। छोटे स्तर पर यह सेवा शुरू करके कंपनी ने 5G स्पेस में पैर जमा लिया है। बता दें कि आने वाले दिनों में इसका दायरा और भी ज्यादा, जिसका फायदा दूसरे ग्राहकों को भी मिलेगा।
प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स उठा सकेंगे फायदा
Vi ने 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम पर 5G को तैनात किया है। कंपनी के प्रीपेड के साथ-साथ पोस्टपेड यूजर भी इसका लाभ उठा सकते हैं। कुछ यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन में 5G सर्विस इनेबल होने के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
Vi की 5G कनेक्टिविटी का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 475 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। पोस्टपेड यूजर्स को इसके लिए REDX 1101 लेना होगा। आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि Vi अगले 6-7 महीनों में 5G सर्विस शुरू कर देगी।
इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
कंपनी ने फिलहाल, यह सेवा हरियाणा के करनाल, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और सिलीगुड़ी, केरल के त्रिक्काकरा, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आगरा, मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, बिहार के पटना, मुंबई के वर्ली, कर्नाटक के बेंगलुरु, पंजाब के जालंधर, तमिलनाडु के चेन्नई, महाराष्ट्र के पुणे और दिल्ली के ओखला के कुछ हिस्सों में शुरू की है।
Jio और Airtel पहले ही लॉन्च कर चुकी 5G
5G रोल आउट के मामले में VI काफी पीछे है। Jio और Airtel ने 2022 में ही 5G कनेक्टिविटी शुरू कर दी है। इस मामले में सिर्फ सरकारी कंपनी BSNL ही वोडाफोन आइडिया से पीछे है। BSNL अभी भी सिर्फ 4G सर्विस ही दे रही है।