Google Map के भरोसे जाने वाले संभल जाएं, गवां सकते हैं अपनी जान

5 mins read
97 views
November 25, 2024

अगर आप भी कहीं जाने के लिए Google Map का इस्तेमाल करते हैं, तो संभल जाइए क्योंकि इस ऐप पर आंख बंद कर के चलना खतरे से खाली नहीं हो सकता है।

Google Map :  Google Map हमारे लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन इसका जयादा इस्तेमाल करना काफी खतरनाक भी हो सकता है। Google Map का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी जान भी जा सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूपी के बरली-बंदायू बॉर्डर से एक खबर सामने आ रही है जो Google Map से जुड़ी हुई है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

तीन लोगों की गई जान

यह हादसा बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के खालपुर इलाके में हुआ, जहां रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल से कार नीचे गिर गई। कार में फर्रुखाबाद के विवेक कुमार, अमित और कौशल सवार थे। कार Google Map की मदद से दातागंज की तरफ से आ रही थी। बताया जा रहा है कि वे अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए बरेली के फरीदपुर जा रहे थे। जब वे रास्ता भटक गए तो उन्होंने Google Map की मदद लेने का फैसला किया। इसके बाद वे Google Map नपर दिखाए गए रास्ते को देखकर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गए और तभी उनकी कार अचानक नदी में गिर गई, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई।

शनिवार देर रात हुआ था हादसा

यह हादसा शनिवार रात 3:30 बजे हुआ। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में कार देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतकों के पास मिले कागजात के आधार पर शवों की पहचान की गई और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

Google Map ने दिखाया गलत रास्ता ?

आपको बता दें कि पूल अधूरा होने की वजह से वहां पर दीवार बनाई गई थी, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने उसे तोड़ दिया था जिसकी वजह से Google Map भी इस निर्माणाधीन पूल में बिना किसी सूचना के रास्ता दिखाता था। वहां रहने वालों को तो इसके बारे में पता है, लेकिन बाहरी लोगों को इसके बारे में कुछ नहीं पता रहता है। वहीं, दूसरी तरफ कई लोग कह रहे हैं कि Google Map पर भरोसा ना करें।

Google Map में यह फीचर दिया गया है कि अगर आप किसी जगह जाना चाहते हैं तो उस जगह का रास्ता इस पर दिखने लगता है। हालांकि, Google Map में अधूरे रास्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। जांच से ऐसा लग रहा है कि Google Map के इस फीचर में कोई गलती है जिसकी वजह से कार को अधूरे पूल का रास्ता दिखा दिया गया और हादसा हो गया।

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp हुआ ठप! लोग नहीं कर पा रहे मैसेज और कॉल

Next Story

इन iPhone के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, देखें लिस्ट

Latest from Latest news

Don't Miss