ये फेमस कंपनी करने जा रही छंटनी! 500 वर्कर होंगे जॉबलेस

5 mins read
213 views
November 22, 2024

अगर आप भी Ola में काम करते हैं तो आपके ऊपर जॉबलेस होने की तलवार लटक सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है।

Ola Electric layoff : Ola Electric में काम करने वालों के लिए बुरी खबर है। खबर है कि कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी लंबे समय से घाटे में चल रही है। कंपनी सरकारी जांच के घेरे में है और कई विवादों का भी सामना कर रही है। इस बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली इस कंपनी ने बड़ी छंटनी का ऐलान किया है। खबर है कि कंपनी 500 कर्मचारियों को बाहर निकाल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली Ola Electric  कर्मचारियों की संख्या घटाकर मुनाफा बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी को भी बढ़ाने की कोशिश करेगी। कंपनी के इस पुनर्गठन के प्रयास का असर इसके कई विभागों के कर्मचारियों पर पड़ेगा।

Ola ने छंटनी के बारे को जानकारी नहीं दी

बता दें कि Ola ने अभी इन छंटनी के बारे में कुछ नहीं कहा है। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये छंटनी कितने दिनों के अंदर की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 495 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछली तिमाही में 347 करोड़ रुपये था। Ola का रेवेन्यू भी इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 1,644 करोड़ रुपये से 26.1 फीसदी घटकर 1,214 करोड़ रुपये रह गई है।

क्या कहते हैं कंपनी के CEO

भाविश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के ऑपरेशनल खर्च में कमी आई है। जैसे-जैसे वितरण का विस्तार होगा, कंपनी का रेवेन्यू बढ़ता रहेगा। वहीं, अगली कुछ तिमाहियों में ऑपरेशनल खर्च स्थिर रहने की संभावना है। साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की शेयर मार्केट में 33 फीसदी की गिरावट आई है। एक्सपर्ट की मानें तो बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सर्विस नेटवर्क की चुनौतियों ने ओला इलेक्ट्रिक की बाजार बढ़त को प्रभावित किया है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भी गिरावट जारी है, निवेशकों ने कुछ ही महीनों में कंपनी के शेयरों में 38,000 करोड़ रुपये से अधिक गंवा दिए हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Redmi A4 5G खरीदने से पहले जान लें इसकी खामियां

Next Story

IRCTC की शानदार सर्विस, ऐसे मिलेगी कन्फर्म टिकट

Latest from Tech News

Don't Miss