किम कार्दशियन ने रोबोट ऑप्टिमस के साथ गेम खेलती हुई नजर आईं। यह रोबोट काफी एडवांस है और कई काम कर सकता है।
Kim Kardashian Video: फेमस टीवी स्टार किम कार्दशियन इन दिनों काफी चर्चा में है। किम रोबोट में काफी दिलचस्पी ले रही हैं, इसका सबूत उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो है। वीडियो में किम ऑप्टिमस नाम के टेस्ला रोबोट के साथ गेम खेलते हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने इससे बातचीत भी की। बता दें कि इस रोबोट को एलन मस्क की कंपनी Tesla ने बनाया है। यह रोबोट काफी एडवांस है और कई काम कर सकता है। इसकी कीमत 20,000 से 30,000 डॉलर के बीच हो सकती है।
रोबोट से जीती किम कार्दशियन
किम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो Tesla के रोबोट ऑप्टिमस के साथ रॉक पेपर सिजर्स का गेम खेलते हुए नजर आ रही हैं। गेम में जब किम ने जीत हासिल की तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में ऑप्टिमस से कहा कि वो बहुत धीमा है। जब किम ने रोबोट को हराया तो रोबोट ने हार मानकर अपने हाथ ऊपर कर लिए। ये वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो इंसानों की तरह निराश हो। ऐसे हाव-भाव बताते हैं कि रोबोट कितना स्मार्ट है।
किम ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ‘मेरे नए दोस्त से मिलिए’। वीडियो में किम रोबोट से बात कर रही हैं और उसे अपने हाथों से अलग-अलग इशारे करने को कह रही हैं।
किम ने शेयर किया वीडियो
ऑप्टिमस रोबोट बहुत बढ़िया काम करता है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह अपने आप काम कर रहा था या कोई इसे कंट्रोल कर रहा था। जब इस रोबोट को पहली बार दिखाया गया था, तब कहा गया था कि यह अपने आप काम नहीं कर सकता और किसी को इसे नियंत्रित करने की जरूरत है, लेकिन टेस्ला का कहना है कि उन्होंने इस रोबोट में बहुत सुधार किया है इसलिए कुछ लोगों को लगता है कि किम के वीडियो में दिखाया गया रोबोट अपने आप काम कर सकता है।

 
             
             
                             
                             
                             
                     
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                