Google Chrome यूजर्स को सरकार की चेतावनी, आज ही करें ये काम

4 mins read
984 views
Government
December 19, 2024

इस समय Google Chrome के लाखों यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। CERT-In ने ब्राउजर में कई बड़ी खामियों की जानकारी दी है।

Warning for Google Chrome: CERT-In ने भारत में Google यूजर्स के लिए वार्निंग जारी की है। इस वार्निंग में बताया गया है कि ब्राउजर के डेस्कटॉप वर्जन में कई खामियां मिली हैं, जो यूजर्स के डेटा और सिस्टम स्टेबिलिटी के लिए खतरा पैदा करती हैं। इन खामियों का यूज करके हैकर्स आपके सिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं, इसके अलावा खतरनाक कोड रन करने या आपके डिवाइस को क्रैश कर सकते हैं। ये खामियां 131.0.6778.139 और 131.0.6778.108 से पहले रिलीज किए गए सभी Windows, macOS और Linux के लिए Chrome के वर्जन को इफेक्ट करती हैं। अगर आपने अभी तक अपना ब्राउजर अपडेट नहीं किया है, तो तुरंत कर लें।

क्या है खतरा

Google Chrome में गंभीर खामियां पाई गई हैं। इनमें ब्राउजर के V8 इंजन में ‘टाइप कन्फ़्यूजन’ और इसके ट्रांसलेशन फीचर में बग शामिल है। हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर हानिकारक कोड को दूर से संपादित कर सकते हैं या DoS हमला कर सकते हैं, जिससे आपका सिस्टम क्रैश हो सकता है।

कौन से यूजर्स पर है खतरा

डेस्कटॉप पर Google Chrome के पुराने वर्जन Windows, macOS या Linux – का इस्तेमाल करने वाले लोग इस समय बहुत जोखिम में हैं। 131.0.6778.139 या 131.0.6778.108 से पहले के ब्राउजर वर्जन वाले लोग आसानी से हैकर्स का निशाना बन सकते हैं।

ऐसे रखें खुद को सेफ

CERT-In ने सभी यूजर्स को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द अपना ब्राउजर अपडेट कर लें। Google ने इन खामियों को ठीक करने के लिए पहले ही पैच जारी कर दिया है। Chrome को अपडेट करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • Google Chrome browser ओपन करें।
  • ऊपरी दाएं कोने पर जाएं और मेनू पर क्लिक करें।
  • हेल्प सेक्शन में जाएं, फिर About Chrome चेक करें।
  • browser अपडेट चेक करेगा और अपडेट इंस्टॉल होने के बाद आपको फिर से लॉन्च करने के लिए कहा जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5G smartphone
Previous Story

आ गया देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, देखें पूरी डिटेल्स

ChatGPT
Next Story

इस नंबर पर कॉल करते ही ChatGPT से होगी बात!

Latest from Latest news

BSNL-यूजर्स-को-जल्द-मिलेगा-सुपरफास्ट-5G-सेवा

BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा सुपरफास्ट 5G सेवा, सबसे पहले यहां होगा लॉन्च

BSNL राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रही है। लंबे
GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K

Don't Miss