Android 16 : मार्केट में जल्द आएगा Android 16, जानें Google क्यों ले रहा ऐसा फैसला

4 mins read
160 views
November 1, 2024

Google जल्द़ Android 16 करेगा लॉन्च, बता दें कि नए एंड्रॉयड वर्जन साल की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च किए जाते हैं, लेकिन Google इसे जल्द लॉन्च करने जा रहा है।

Android 16 : गूगल जल्द ही अपना नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 लॉन्च करने जा रहा है। नए Android वर्जन साल की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च किए जाते हैं, लेकिन इस बार गूगल ने इसे पहले लॉंन्च करने का फैसला किया है। Android Developers Blog के हालिया ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, Android 16 को 2025 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में लॉन्च किया जाएगा।

गूगल ने क्यों लिया ऐसा फैसला

गूगल का कहना है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि नए Android वर्जन को नए स्मार्टफोन और टैबलेट को एक साथ लॉन्च किया जा सके। इससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा। इसका मकसद एंड्रॉयड इकोसिस्टम में डिवाइस लॉन्च के शेड्यूल के साथ बेहतर तालमेल बिठाना है। हालांकि, Android 16 को पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन पोस्ट में 2025 में छोटे अपडेट जारी करने का संकेत दिया गया है। इससे डेवलपर्स को नए फीचर्स और API जल्दी मिल सकेंगे और वे अपने ऐप्स को जल्दी अपडेट कर पाएंगे।

डेवलपर्स के लिए क्या-क्या फायदे

डेवलपर्स को भी जल्दी रिलीज और ज्यादा अपडेट से फ़ायदा मिलने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले ज्यादा समय होने से, डेवलपर्स के पास Android 16 द्वारा पेश की गई नई कार्यक्षमताओं के लिए अपने ऐप्स का परीक्षण करने के लिए ज्यादा समय होगा। इससे आधिकारिक रिलीज़ पर बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव हो सकता है। हालांकि, Android 16 के खास फीचर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, एडवांस रिलीज टाइमलाइन और डेवलपर सपोर्ट के चलते उम्मीद है कि यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Jyotiraditya Scindia के सामने Robo Dog ने किया कमाल, एक साथ बचा सकता है कई लोगों की जान

Next Story

ChatGPT सर्च इंजन में क्या होगा खास, OpenAI ने किया लॉन्च

Latest from Latest news

Don't Miss