Instagram पर अब यूजर्स गंदे वीडियो नहीं देख पाएंगे। इसके लिए आपको यहां पर कुछ सेटिंग्स बताई गई है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।
Instagram Reels: Instagram पर हमेशा एडल्ट कंटेंट देखने को मिलता है, जिसके कारण अकाउंट खोलने में किसी को झिझक होती है। अगर आपको भी Instagram खोलने पर एडल्ट कंटेट देखने को मिलता है तो अब ऐसा नहीं होगा। अब आपके मन में सवाल है कि ऐसे कंटेंट का क्या किया जा सकता है, क्या बार-बार रिपोर्ट करने से आप इससे छुटकारा पा लेंगे? तो आपकी मदद के लिए हम आपको Instagram की कुछ सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप गंदे वीडियो से छुटकारा पा सकेंगे।
इंस्टाग्राम पर ऐसे रोके एडल्ट कंटेट
Instagram पर गंदे वीडियो को आने से रोकना चाहते हैं तो आपको ये सेटिंग कर लेनी चाहिए। आइए जानते हैं कैसे आप Instagram पर एडल्ट कंटेट को रोक सकते हैं।
- Instagram ओपन करें, प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल के राइड साइड में शो हो रही थ्री लाइन पर टैप करें। स्क्रॉल करने पर आपको सजेस्टेड कंटेंट का ऑप्शन दिखेगा, इसे क्लिक करें।
- यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, आपको लास्ट में Snooze Suggested posts in feed का ऑप्शन दिखेगा, इसे इनेबल कर दें। इसके बाद सेंसिटिव कंटेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और लेस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अगर आपको Instagram पर कोई सुझाव वाली रील दिखती है तो उसके आखिर में एक नोटिफिकेशन भी आता है जिसमें इंस्टाग्राम आपसे पूछता है कि क्या आप ऐसा कंटेंट देखना चाहते हैं या नहीं। आप आसानी से नो पर क्लिक करके नापसंद वाली रील्स से छुटकारा पा सकते हैं।
Instagram रील रिसीप्ट्स कैसे बंद करें
अगर आप Instagram पर यह चेक करना चाहते हैं कि सामने वाले को पता है कि उसका मैसेज पढ़ा गया है या अनदेखा किया गया है, तो आप अपने Instagram पर यह सेटिंग कर सकते हैं
इसके लिए सबसे पहले Instagram पर सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं। यहां मैसेज और स्टोरी रिप्लाई सेक्शन पर क्लिक करें, इसके बाद शो रीड रिसीट्स के ऑप्शन को डिसेबल कर दें।