PhonePe ने मद्रास हाई कोर्ट में Telegram के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि Telegram के कारण लोगों का ऑनलाइन पेमेंट से भरोसा उठ रहा है
Onlie Payment: PhonePe Telegram पर कई आरोप लगाता रहा है, लेकिन कुछ महीनों में मामला इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। कोर्ट की सुनवाई के दौरान PhonePe को कड़ी फटकार लगाई गई है। बता दें कि PhonePe का कहना है कि Telegram की वजह से उसे आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसकी वजह से लोगों का ऑनलाइन पेमेंट पर से भरोसा उठ सकता है।
चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश
इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने Telegram को PhonePe के नाम और लोगों का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने वाले चैनलों को ब्लॉक करने और हटाने का आदेश दिया है। ये चैनल लोगों को धोखा देकर उनसे पैसे ऐंठ रहे थे। PhonePe ने कोर्ट में शिकायत की थी कि इन चैनलों की वजह से कंपनी और उसके यूजर्स को नुकसान हो रहा है।
PhonePe Telegram को बताए फर्जी चैनल की लिस्ट
Telegram ने कोर्ट से कहा कि वह खुद ऐसे चैनलों की पहचान करके उन्हें ब्लॉक नहीं कर सकता, लेकिन कंपनी ने कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि अगर PhonePe या कोई यूजर शिकायत करता है तो वह संबंधित चैनल को तुरंत ब्लॉक कर देगा। कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर PhonePe को ऐसे कोई चैनल मिलते हैं तो वह तुरंत Telegram को सूचित करे, जिसके बाद Telegram को उस चैनल को ब्लॉक करना होगा।
क्या था पूरा मामला
PhonePe ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोग Telegram पर फर्जी चैनल बना रहे हैं। ऐसे में लोग असली और नकली PhonePe ऐप में फर्क नहीं कर पा रहे हैं। ये चैनल PhonePe के नाम और लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन चैनलों के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है और उनसे पैसे ऐंठे जा रहे हैं। PhonePe ने कोर्ट से इन चैनलों को बंद करने की मांग की थी।