Bluesky बना स्कैम और अश्लीलता का अड्डा, रोज आ रहीं शिकायतें

4 mins read
1.6K views
November 18, 2024

Bluesky में 24 घंटे हजारों तादाद में स्कैम और अश्लीलता वाली शिकायतें दर्ज होती है, जिसपर कंपनी वर्क कर रही है।

Bluesky News : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एक्स के यूजर Bluesky पर जा रहे हैं। आपको बता दें कि Bluesky को ट्विटर के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने लॉन्च किया है। Bluesky भी एक्स की तरह ही एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है।

Bluesky के सेफ्टी अकाउंट ने 15 नवंबर को एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘हमें पिछले 24 घंटों में 42,000 से अधिक रिपोर्ट मिली हैं। हमें प्रति घंटे लगभग 3,000 रिपोर्ट मिल रही हैं, जबकि पूरे 2023 में कुल 3.6 लाख रिपोर्ट मिली थीं।’ सेफ्टी अकाउंट ने यह भी कहा कि इन रिपोर्टों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत किया जा रहा है, ताकि बाल शोषण सामग्री को जल्द से जल्द हटाया जा सके।

X छोड़ Bluesky पर क्यों जा रहे लोग

BlueSky ने यह भी बताया कि पिछले हफ्ते में उसके यूजर्स की संख्या में तीन मिलियन से अधिक की वृद्धि हुई है। इनमें से अधिकांश यूजर्स एलन मस्क के स्वामित्व वाले एक्स से अलग सोशल मीडिया वातावरण चाहते हैं, जो कट्टरपंथी सामग्री और गलत सूचना से कम प्रभावित हो।

ब्रिटेन के गार्जियन जैसे कई मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी कहा है कि वे फिलहाल अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्टिंग रोक रहे हैं। हालांकि, कुछ अब BlueSky पर जा रहे हैं क्योंकि इसके पूर्व सीईओ जैक डोर्सी अब कंपनी के साथ नहीं हैं।

स्पैम, घोटाले में वृद्धि हुई है

BlueSky के सेफ्टी अकाउंट ने कहा कि यूजर्स की इस महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ हमने स्पैम, घोटाले और ट्रोलिंग गतिविधि में वृद्धि देखी है, जिसका अनुभव आपने भी किया होगा। हमारी टीम इन खातों की समीक्षा कर रही है और आप हमें रिपोर्ट करके उनकी मदद कर सकते हैं। प्रत्येक पोस्ट/अकाउंट पर तीन डॉट मेनू पर क्लिक करके रिपोर्ट करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ें, फॉलों करें ये टिप्स

Next Story

Foxconn में अब शादीशुदा महिलाओं को भी नौकरी मिलेगी

Latest from Latest news

Don't Miss