X पर जल्द दिखेगा ये फीचर, Elon Musk ने किया परीक्षण शुरू

7 mins read
34 views
October 15, 2025

X Account Country: अगर आपने कभी X पर स्क्रॉल किया है और सोचा है कि कोई मजबूत राजनीतिक राय आपके शहर से आई है या किसी और देश से आई है, तो जल्द ही आपको इसका जवाब मिल सकता है। एलन मस्क और उनकी टीम एक नए फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को उनके प्रोफाइल पर उनके देश और यूजरनेम में बदलाव का इतिहास दिखाएगा।

Elon Musk की टीम X पर पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नया अपडेट ला रही है। नए फीचर से यूजर्स देख पाएंगे अकाउंट का देश और यूजरनेम इतिहास।

नए फीचर का मकसद पारदर्शिता बढ़ाना

X के प्रोडक्ट हेड निकिता बियर ने बताया कि कंपनी प्रोफाइल पर नई जानकारी दिखाने का प्रयोग कर रही है। इसका मकसद प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता बढ़ाना है क्योंकि X को लंबे समय से नकली अकाउंट और गलत जानकारी फैलाने के आरोपों का सामना करना पड़ा है।

बियर ने X पर पोस्ट में कहा कि जब आप X पर कंटेंट पढ़ते हैं तो आपको यह जानने का मौका मिलना चाहिए कि यह कितना भरोसेमंद है। यह दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाओं का सही अंदाजा लगाने में मदद करता है। उन्होंने यह भी बताया कि टीम अगले सप्ताह इस फीचर का परीक्षण कुछ आंतरिक प्रोफाइल्स पर शुरू करेगी।

https://x.com/nikitabier/status/1978132382868988310?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1978132382868988310%7Ctwgr%5E548b2d49ec085c0021a058c3899bb012fde63a6d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news9live.com%2Ftechnology%2Ftech-news%2Fx-reveal-user-country-username-history-update-2897190

नई प्रोफाइल में क्या दिखेगा

  • यूजर किस देश में स्थित है
  • यूजरनेम कितनी बार बदला गया है
  • आखिरी बार यूजरनेम कब बदला गया

Instagram पर पहले से कुछ ऐसा ही फीचर है लेकिन वहां लोकेशन दिखाना ऑप्शन है। बियर ने संकेत दिया कि X में भी यह ऑप्शन हो सकता है। अगर कोई यूजर अपनी लोकेशन छुपाना चाहे तो ऐप उनके प्रोफाइल पर इसका संकेत दिखा सकता है।

विश्वास और सुरक्षा पर ध्यान

X पर नकली अकाउंट और बॉट्स की समस्या को देखते हुए यह फीचर यूजर्स को यह समझने में मदद करेगा कि वे जो पढ़ रहे हैं उसके पीछे कौन है। यह स्कैम और धोखाधड़ी को रोकने में भी मदद करेगा, क्योंकि यूजर देख पाएंगे कि कोई अकाउंट “दिल्ली से” होने का दावा कर रहा है, लेकिन असल में कहीं और है।

यूजरनेम इतिहास भी महत्वपूर्ण हो सकता है। कई बार ट्रोल या स्पैम अकाउंट बार-बार अपना नाम बदलते हैं। नाम बदलने की संख्या और समय दिखाने से यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि कोई अकाउंट भरोसेमंद है या नहीं।

पहले आंतरिक प्रोफाइल्स पर टेस्टिंग

बियर ने कहा कि यह फीचर पहले ‘X टीम के कुछ प्रोफाइल्स’ पर दिखेगा, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी हो सकते हैं। कंपनी इसे सार्वजनिक करने से पहले आंतरिक परीक्षण करना चाहती है। जुलाई में टीम जॉइन करने के बाद बियर कई बदलाव कर रहे हैं जिनका मकसद X पर भरोसा और प्रामाणिकता बढ़ाना है। देश टैग और यूजरनेम इतिहास जैसे फीचर्स छोटे लग सकते हैं, लेकिन ये प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम हैं।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जापान में जल्द खत्म होगी क्रिप्टो की अंदरूनी ट्रेडिंग, जानें क्यों ?

Next Story

AI निवेश की बढ़त से ASML के ऑर्डर्स ने तोड़ा अनुमान, मांग में तेजी

Latest from Tech News

SBF का आरोप, रिपब्लिकन पार्टी को दान देने पर बाइडेन सरकार ने किया टारगेट

Biden Administration: क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के संस्थापक और दोषी कारोबारी सैम बैंकमैन-फ्राइड ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने दावा किया है कि

Don't Miss