इस नए फोन की एंट्री से टेक जगत में मची हलचल, जानिए फीचर्स

8 mins read
35 views
इस नए फोन की एंट्री से टेक जगत में मची हलचल, जानिए फीचर्स
November 20, 2025

Wobble One: भारत में एक नए स्‍मार्टफोन ब्रैंड की एंट्री हुई है। विशुद्ध भारतीय टेक्‍नोलॉजी से बना है। इस स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसे बंगलूरू की कंपनी इंडकल टेक्‍नोलॉजीज ने अपने नए ब्रैंड के साथ Wobble One के नाम से लॉन्च किया है। इस ब्रैंड को भलेही लोग कम जानते हों, लेकिन वोबल पहले से ही टैबलेट, लैपटॉप, पीसी डेस्‍कटॉप और वियरेबल्‍स कैटिगरी में मौजूद है। अब इसने स्‍मार्टफोन भी लॉन्‍च कर दिया है। अगर यूजर्स कम दाम में बेतहर फीचर्स के साथ मोबाईल खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए बढ़ियां विकल्प हो सकता है। यह स्मार्टफोन 22 हजार रुपये की रेंज में पेश किया गया है और इसे खासतौर पर ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो आकर्षक डिजाइन, अच्छे कैमरा फीचर्स और स्मूथ परफॉर्मेंस वाले फोन की तलाश में रहते हैं।

नए फोन की एंट्री से बढ़ी टेक्‍नोलॉजी की दुनियां में हलचल, मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार विकल्प…जानिए कब होगा बाजार में उपलब्ध

कब से और कहां से मिलेगा फोन

Wobble One को तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में होगा। यूजर्स Wobble One को 12 दिसंबर से Amazon और रिटेल स्टोर्स दोनों जगह से खरीदा सकेंगे।

Wobble One में 6.67 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट और 50 एमपी कैमरा जैसी प्रमुख खूबियां हैं। इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया गया है जो मिड रेंज सेगमेंट में अच्छी परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन को 8GB और 12GB रैम विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि स्टोरेज की अधिकतम क्षमता 256GB है। नवंबर 2025 में लॉन्च होने के बाद यह फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

READ MORE-  Donald Trump क्यो सताया इस देश का डर, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान!

AMOLED डिस्प्ले के साथ बहुत कुछ

फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मार्केट में उतारा है । इसके अलावा फोन 8GB रैम से 256GB तक स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा।  साथ ही डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलने से इसका मल्टीमीडिया अनुभव और बेहतर हो जाता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो पूरे दिन आराम से चल सकती है। चार्जिंग स्पीड के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है।

कैमरा सेटअप भी है जबरदस्त

फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल Sony LYT 600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो बेहतर फोटोग्राफी अनुभव देने का दावा करता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन कैमरा दिया गया है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑडियो जैक जैसी खूबियां भी इस फोन को और उपयोगी बनाती हैं।

READ MORE- Tether और Ledn की साझेदारी से बिटकॉइन लोन में होगा विस्तार

ब्रैडेड फोन को देखती है टक्कर

कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए एक नया विकल्प है जो 22 हजार रुपये के बजट में प्रीमियम अनुभव चाहते हैं। मिड रेंज स्पेसिफिकेशंस स्मार्टफोन की रेंज में यह फोन Xiaomi, Vivo, Samsung और Realme को टक्कर दे सकता है। अब देखना है कि यह नया ब्रैंड भारत के स्मार्टफोन बाजार में कितनी पकड़ बना पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Donald Trump क्यो सताया इस देश का डर, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान!

Next Story

पुलिस के साथ काम करता है Spot रोबोट डॉग, जानिए इसकी क्षमताएं

Latest from Gadgets

7000mAh-बैटरी,-50MP-Sony-वाला-स्मार्टफोन-सिर्फ-10000-में,-जानें-कब-होगा-लॉन्च!

𝟕𝟎𝟎𝟎𝐦𝐀𝐡 बैटरी, 𝟓𝟎𝐌𝐏 𝐒𝐨𝐧𝐲 वाला स्मार्टफोन सिर्फ 𝟏𝟎𝟎𝟎𝟎 में, जानें कब होगा लॉन्च!

Motorola आने वाले दिनों में भारत के बजट Smartphone सेगमेंट में Motorola जबरदस्त धमाल मचाने जा रही है। चुका है। पॉवरफुल बैटरी और Sony

Don't Miss