Windows 11 Shutdown Bug: 2026 के पहले Patch Tuesday के बाद Microsoft को तुरंत डैमेज कंट्रोल करना पड़ा। जनवरी में जारी सुरक्षा अपडेट के बाद कई Windows यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका कंप्यूटर शटडाउन करने पर बंद होने की जगह रीस्टार्ट हो रहा था। Hibernate भी सही से काम नहीं कर रहा था। यह गड़बड़ी ऐसे समय पर आई जब यूजर्स सिस्टम से स्थिरता की उम्मीद कर रहे थे।
Microsoft ने Windows 11 में शटडाउन और Remote Desktop लॉगिन की समस्या को ठीक करने के लिए आपातकालीन अपडेट जारी किया है, जानिए क्या था बग और कैसे नया पैच इसे सुधारता है।
जनवरी अपडेट में क्या गलती हुई?
Microsoft ने माना है कि यह समस्या खासकर Windows 11 के Secure Launch फीचर वाले सिस्टम में दिखी। Secure Launch का काम डिवाइस को फर्मवेयर लेवल के हमलों से बचाना है, लेकिन अपडेट के बाद कुछ मशीनें पावर ऑफ या हाइबरनेट होने की बजाय रीस्टार्ट लूप में चली जाती थीं।
Remote Desktop यूजर्स को भी बड़ी परेशानी
जनवरी पैच के बाद Windows 10 और Windows 11 दोनों में Remote Login फेल होने लगा। Microsoft की Known Issues रिपोर्ट के अनुसार, यह गड़बड़ी Credential Prompt की समस्या के कारण हुई है। इससे Remote Desktop से काम करने वाले यूजर्स को दिक्कतें आईं।
READ MORE: भारतीय गेमर्स के लिए खुशखबरी, Windows 11 में Xbox कंट्रोलर का बड़ा बदलाव
कौन-से नए अपडेट से समस्या ठीक होगी?
Microsoft ने इन बग्स को ठीक करने के लिए दो Out-of-band पैच जारी किए हैं। इसमें KB5077744 और KB5077797 शामिल है। ये अपडेट अब Windows Update के जरिए रोल आउट हो रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इन्हें इंस्टॉल करने के बाद सिस्टम फिर से सामान्य तरीके से शटडाउन और रिमोट साइन-इन कर पाएंगे।
Windows अपडेट में पहले भी आ चुकी हैं ऐसी समस्याएं
पिछले साल Windows 11 यूजर्स को कई दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं। Task Manager Bug, File Explorer Issue और Windows Recovery Environment Bug। इसके अलावा, Outlook Classic क्रैश और ब्लैंक स्क्रीन की शिकायतें भी सामने आई हैं।
READ MORE: Windows 11 में वापसी: अब वीडियो वॉलपेपर से सजाएं अपना डेस्कटॉप
यूजर्स के लिए क्या जरूरी है?
अगर आपके सिस्टम में शटडाउन या Remote Desktop से जुड़ी परेशानी आ रही है, तो तुरंत Windows Update चेक करें और नए पैच इंस्टॉल करें।
