क्यों सस्ता है Apple का iPhone 16e? जानें इसके फीचर्स

5 mins read
83 views
iPhone 16e
February 21, 2025

Apple ने अपना लेटेस्ट iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। यह फोन बाकी मॉडल के मुताबिक काफी सस्ता है। इसे खरीदने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लें।

IPhone 16e Feature : iPhone लेने की चाहत रखने वालों के लिए Apple ने हाल ही में अपना लेटेस्ट iPhone 16e को लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत दूसरे iPhone से काफी कम है। ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फोन के साथ आने वाले फीचर्स के बारे में जान लीजिए। आपको बता दें कि इसमें कई ऐसे फीचर्स नहीं हैं जो iPhone 16 में थे। इसी वजह से इस फोन की कीमत काफी कम है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए।

फोन में नहीं मिलेगा Dynamic Island

iPhone 16e में सबसे बड़ी Dynamic Island का न होना है। इस फोन में यूजर्स को फ्रंट स्क्रीन पर Notch मिलता है। वहीं, iPhone 16 समेत कई दूसरे मॉडल में यूजर्स को Dynamic Island मिलता है, जिसे कई यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं।

फोन में नहीं मिलेगा MagSafe चार्जिंग

iPhone 16e में MagSafe Reserve का भी फीचर यूजर को नहीं मिलेगा। अगर आप इसे निर्देशानुसार यूज करेंगे, तो आपको इसकी कमी जरूर महसूस होगी। हालांकि, फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलेगी, लेकिन सिर्फ ओरिजनल QI स्टैंड के साथ। MagSafe चार्जिंग को सबसे पहले iPhone 12 में पेश किया गया था।

A18 चिप में होगा बदलाव

iPhone 16e में यूजर्स को A18 चिप मिलती मिलेगी। यही चिप iPhone 16 में भी मौजूद है, लेकिन iPhone 16e में मिलने वाली A18 चिप में 4-कोर GPU हैं। वहीं, iPhone 16 में मिलने वाली चिप में 5-कोर GPU हैं। हालांकि, इससे डेली यूज में फोन की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सिर्फ ग्राफिक्स से जुड़े टास्क पर असर पड़ेगा।

दो ही कलर में मिलेगा फोन

iPhone 16e को सिर्फ दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यूजर को यह फोन सिर्फ ब्लैक और व्हाइट कलर में ही मिलेगा। वहीं, अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते हैं, तो आपको अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा। साथ ही iPhone 16e में यूजर्स को सिर्फ सिंगल कैमरा ही मिलता है। पुराने SE मॉडल्स के साथ भी ऐसा ही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DOT
Previous Story

Starlink को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत में जल्द होगी एंट्री

Instagram
Next Story

Instagram पर बार-बार न करें ये गलती, अकाउंट हो जाएगा बैन

Latest from Apps

Don't Miss