Elon Musk का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया जब वह कॉलेज जीवन के दौरान एक लड़की को डेट पर ले गए थे।
Elon Musk Video: Elon Musk हमेशा से ही तकनीक और इनोवेशन में अपनी गहरी दिलचस्पी के लिए जाने जाते हैं। मस्क अपने प्राइवेट लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, इन दिनों एलन मस्क का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एलन मस्क ने एक मजेदार घटना का जिक्र किया था, जब उन्होंने कॉलेज लाइफ के दौरान डेट पर एक लड़की से एक अजीब सवाल पूछा था। उन्होंने पूछा था कि ‘क्या तुमने कभी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में सोचा है?’
क्या था एलन मस्क का अनोखा सवाल
मस्क ने कहा कि इस बातचीत ने उनकी डेट पर ज्यादा प्रभाव नहीं डाला। उन्होंने हंसते हुए स्वीकार किया कि यह बातचीत शुरू करने के लिए बहुत अच्छी बात नहीं थी। हालांकि, जब वह कई सालों बाद फिर से उसी महिला से मिले, तो उसने उन्हें इस मजेदार पल की याद दिला दी। महिला ने कहा कि मस्क का पहला सवाल था क्या आप इलेक्ट्रिक कारों के बारे में सोचते हैं? यह सुनकर मस्क खुद भी इस घटना को याद करके हंस पड़े।
हालांकि, उस समय यह प्रसन्न सक्सेस नहीं हुआ था, लेकिन मस्क ने मजाक में कहा कि यदि वह आज यही सवाल पूछें, तो इसका प्रभाव अलग हो सकता है, खासकर Tesla और इलेक्ट्रिक वाहनों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए।
सोशल मीडिय पर वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
मस्क का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ। X पर एक DogeDesigner (@cb_doge) नाम के एक यूजर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि कॉलेज के दिनों में एलन मस्क डेट पर गए थे और उन्होंने लड़की से पहला सवाल यही पूछा था क्या तुमने कभी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में सोचा है?
इस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स को यह किस्सा बहुत दिलचस्प लगा। वहीं, कुछ लोगों को यह बात मजेदार लगी, तो कुछ ने इसे मस्क की एकतरफा सोचने की आदत के तौर पर देखा।
एलन मस्क का इलेक्ट्रिक कारों के प्रति जुनून
लोगों ने इस किस्से से यह भी जाना कि इलेक्ट्रिक कारों और सस्टेनेबल एनर्जी के लिए एलन मस्क का जुनून उनके कॉलेज के दिनों से ही है। Tesla की आज की सफलता में उनका आजीवन समर्पण स्पष्ट रूप से झलकता है।