WhatsApp Web Update: WhatsApp Web इस्तेमाल करने वालों के लिए जल्द ही एक बड़ी सुविधा जुड़ने वाली है। अब तक जहां वेब वर्जन पर सिर्फ चैटिंग तक सीमित रहना पड़ता था वहीं आने वाले समय में यूजर्स Group Voice और वीडियो कॉल का भी फायदा उठा सकेंगे। यह फीचर लंबे समय से यूजर्स की डिमांड में शामिल रहा है।
WhatsApp Web पर जल्द मिलेगा ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल सपोर्ट। जानिए कौन-सा फीचर आ रहा है, कितने लोग कर पाएंगे कॉल और कब होगा रोलआउट।
क्यों जरूरी था यह फीचर?
आज के दौर में बड़ी संख्या में लोग ऑफिस, कॉलेज और पब्लिक कंप्यूटर से WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप इंस्टॉल किए बिना कॉल न कर पाना एक बड़ी कमी थी। Group Call सपोर्ट के आने से WhatsApp Web अब वर्क और प्रोफेशनल यूज के लिए और ज्यादा उपयोगी बन जाएगा।
READ MORE- Nothing ने दिखाया नया Logo, ब्रांड की पहचान में बड़ा बदलाव
फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है फीचर
WhatsApp से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। अभी इसे बीटा टेस्टर्स के लिए भी जारी नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है यूजर्स डिवाइस की पाबंदी के बिना ग्रुप कॉल में शामिल हो सकने का है। यानी कोई मोबाइल पर होगा। कोई लैपटॉप पर और कोई सीधे ब्राउज़र से फिर भी सभी एक ही कॉल का हिस्सा बन पाएंगे।
READ MORE- X पर लिखो और जीतों 1 मिलियन डॉलर
कितने लोगों की होगी ग्रुप कॉल?
रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp Web पर भविष्य में करीब 32 लोगों तक की ग्रुप कॉल का सपोर्ट दिया जा सकता है। हालांकि शुरुआत में कंपनी इसे सीमित संख्या, जैसे 8 या 16 यूजर्स के साथ लॉन्च कर सकती है, ताकि फीचर को स्थिर और भरोसेमंद बनाया जा सके।
पहले भी मिला था संकेत, अब हो रहा है विस्तार
WhatsApp ने पिछले साल वेब पर कॉलिंग फीचर की झलक जरूर दिखाई थी, लेकिन उस समय ग्रुप कॉलिंग पूरी तरह तैयार नहीं थी। अब कंपनी इसे और बेहतर बनाकर ग्रुप चैट्स के साथ पूरी तरह इंटीग्रेट करने की दिशा में काम कर रही है।
भविष्य में मिल सकते हैं स्मार्ट कॉलिंग फीचर्स
इतना ही नहीं, WhatsApp Web के लिए और भी एडवांस कॉलिंग फीचर्स पर काम चल रहा है। आने वाले समय में यूजर्स को इनकमिंग कॉल अलर्ट, कॉल लिंक शेयर करने की सुविधा, नाम और विवरण के साथ कॉल शेड्यूल करने का विकल्प जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं।
इन नए अपडेट्स के साथ WhatsApp Web सिर्फ एक चैटिंग टूल नहीं। पूरी तरह फीचर-पैक कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म बनता नजर आ रहा है।
