WhatsApp यूजर्स सावधान! इन यूजर्स पर सबसे ज्‍यादा खतरा

4 mins read
88 views
WhatsApp update news
April 14, 2025

WhatsApp यूजर्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की गई है। सरकार ने WhatsApp में कुछ सुरक्षा खामियों का पता लगाया है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं।

WhatsApp Users : अगर आप विंडोज कंप्यूटर पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की एजेंसी CERT-In ने WhatsApp डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक हाई अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी में बताया गया है कि कुछ WhatsApp वर्जन में खतरनाक सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं। इनका फायदा उठाकर साइबर अटैकर आपके सिस्टम में घुस सकते हैं, आपके डेटा को चुरा सकते हैं या आपके कंप्यूटर पर खतरनाक कोड चला सकते हैं।

कौन से यूजर्स पर है ज्यादा खतरा?

ये खामियां खासतौर पर विंडोज पर चलने वाले WhatsApp डेस्कटॉप ऐप में मिली हैं। अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत चेक करें कि आपके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन है या नहीं। CERT-In का कहना है कि यूजर्स को तुरंत WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करके अपडेट कर लेना चाहिए। ऐसा करने से सिक्योरिटी से जुड़ी खामियां खत्म हो जाएंगी और हैकर्स के हमलों से बचा जा सकेगा।

कौन-कौन से यूजर्स हैं खतरे में?

यह खामी CVE-2025-3040 के नाम से सामने आई है और इसे ‘उच्च’ स्तर की गंभीरता दी गई है। यह खामी उन यूजर्स को प्रभावित करती है, जो Windows सिस्टम पर WhatsApp डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हैं। चाहे वो चैटिंग कर रहे हों, कॉल कर रहे हों या फोटो-वीडियो शेयर कर रहे हों।

क्या करें सुरक्षा के लिए?

CERT-In ने सभी यूजर्स से अपील की है कि वह तुरंत अपने WhatsApp डेस्कटॉप ऐप को अपडेट करें।

ऐप को अपडेट करने के दो तरीके हैं। Microsoft Store से सीधे लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें या फिर WhatsApp की वेबसाइट https://www.whatsapp.com/पर जाकर नया वर्जन डाउनलोड करें। वहीं, इसके अलावा, सिक्योरिटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी और अपडेट्स के लिए WhatsApp की ऑफिशियल एडवाइजरी पेज देखें https://www.whatsapp.com/security/advisories/2025

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

टिम कुक ने बताया Apple चीन में क्यों बनाता है iPhone?

One UI 7
Next Story

Galaxy S24 यूजर्स रहें अलर्ट, जान लें आने वाला यह खतरा

Latest from Apps

Don't Miss