Vivo Y500i की एंट्री, Redmi और Realme की बढ़ी टेंशन

7 mins read
9 views
January 12, 2026

Vivo y500i launchVivo ने अपनी Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y500i लॉन्च कर दिया है। यह फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो लंबी बैटरी लाइफ, ज्यादा स्टोरेज और मजबूत डिजाइन चाहते हैं। Vivo Y500 और Y500 Pro के बाद आया यह नया मॉडल दमदार बैटरी कम कीमत के चर्चा में है।

Vivo Y500i लॉन्च: जानें इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और Redmi Note 15 व Realme Narzo 80 Pro से इसका मुकाबला।

बड़ी स्क्रीन, मल्टीमीडिया यूज के लिए बेहतर

Vivo Y500i में 6.75 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, जिससे स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने का अनुभव ज्यादा स्मूद हो जाता है। करीब 90 प्रतिशत से ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के चलते यह फोन मल्टीमीडिया यूज के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है।

Snapdragon चिपसेट का ताकत, फुल स्टोरेज

फोन की परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर को मिली है। यह चिपसेट रोजमर्रा के काम, सोशल मीडिया और 5G कनेक्टिविटी के लिए संतुलित परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। Vivo Y500i को 8GB और 12GB रैम ऑप्शन में उतारा गया है। जिसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। Vivo ने इस फोन में स्टोरेज को लेकर खास ध्यान दिया है। Y500i में 128GB से लेकर 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

READ MORE-  Google ला रहा है ऐसा AI फीचर जो Amazon को दे सकता है टक्कर

पॉवरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग

इस फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी 7200mAh की विशाल बैटरी है। Vivo का दावा है कि यह बैटरी लंबे समय तक बिना चार्ज किए फोन चलाने में सक्षम है। इसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे बड़ी बैटरी होने के बावजूद चार्जिंग में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

READ MORE- AI की रेस में भारत का बजा डंका, अमेरिका भी रह गया पीछे

कैमरा सेटअप: सिंपल लेकिन काम का

Vivo Y500i में कैमरा सेटअप को सादगी के साथ पेश किया गया है। रियर साइड पर 50MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। जो वीडियो कॉलिंग और बेसिक सेल्फी जरूरतों के लिए पर्याप्त माना जा सकता है। लेकिन कैमरा पर थोड़ा और ध्यान दे दिया जा सकता था।

IP69 और कनेक्टिविटी सपोर्ट

फोन को IP68,IP69 रेटिंग मिली है। जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा इसे SGS Gold Label 5-Star ड्रॉप और शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। फोन में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, मोटाई 8.49mm और वजन करीब 219 ग्राम है, जो बड़ी बैटरी के बावजूद संतुलित माना जा सकता है।

कीमत और मुकाबला

Vivo Y500i को चीन में कई स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जिनकी कीमत लगभग 19 हजार रुपये से शुरू होकर 28 हजार रुपये तक जाती है। बाजार में इसे Redmi Note 15, Realme Narzo 80 Pro और Samsung Galaxy A35 जैसे फोन्स से मुकाबला करना होगा।

किसके लिए है Vivo Y500i?

अगर आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें, लंबी बैटरी लाइफ, मजबूत बॉडी, बड़ा डिस्प्ले और भरपूर स्टोरेजमिले, तो यह बेहतर विकल्प हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Elon Musk करेंगे Recommendation Algorithm पब्लिक

Latest from Gadgets

Don't Miss