iPhone पर अब स्पैम कॉल अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे। Truecaller Live iPhone यूजर्स के लिए लाया है कॉलर आईडी फीचर। जानिए इसे कैसे ऑन करें?
Truecaller Live Caller ID : Truecaller आज के समय में काफी लोग यूज करते हैं। Truecaller अनजान नंबरों की पहचान और पता करने के लिए बेहतर ऑप्शन माना जाता है। हालांकि, ऐप पर मौजूद फीचर Android यूजर और iOS यूजर के लिए अलग-अलग हैं। Truecaller का सबसे अहम फीचर लाइव कॉलर आईडी माना जाता है। यह फीचर अब तक iPhone पर उपलब्ध नहीं था, लेकिन कंपनी ने अब iOS यूजर के लिए भी इस फीचर को लागू कर दिया है।
क्या बोले CEO
Truecaller CEO एलन मामेदी ने सितंबर 2024 में iOS यूजर्स के लिए Live Caller ID सुविधा का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि लोग जल्द ही कहेंगे कि Truecaller iPhone पर काम करता है।
iOS यूजर अब Truecaller पर किसी नंबर को सर्च करके आसानी से उसके बारे में पता लगा सकते हैं, लेकिन iOS में Live Caller ID वैसी ही होनी चाहिए जैसी Android में है। वैसे तो यह अपडेट बहुत बढ़िया है, लेकिन बता दें कि Apple ने अपना खुद का caller ID lookup फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर अपने आप ही बता देता है कि कौन कॉल कर रहा है।
Apple यूजर भी उठा सकेंगे लाभ
Apple के caller ID lookup फीचर मैसेज और मेल से डेटा का यूज करके कॉलर सुझाव देता है क्योंकि Truecaller के पास फोन नंबर और आईडी का एक बड़ा डेटाबेस है, इसलिए अगर आप Truecaller का यूज करते हैं, तो आपको ज्यादा सटीक caller ID सुझाव मिल सकते हैं।
iPhone यूजर स्पैम कॉल को अपने आप ब्लॉक करने के फीचर का भी लाभ उठा सकेंगे। साथ ही iOS पर Truecaller अब यूजर को पहले से पहचाने गए कॉल को सर्च करने की सुविधा देगा। नंबर सर्च और कॉलर आईडी फीचर Truecaller प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा। अगर आप iOS पर फ्री यूजर हैं, तो आप भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जरूरी सूचना
आपका iPhone 18.2 पर अपडेट है इस बात को सुनिश्चित करें। साथ ही, Truecaller 14.0 पर अपडेट है।
- iPhone सेटिंग्स पर जाएं
- ऐप्स पर जाएं
- Call Blockingऔर पहचान पर जाएँ।
- यहां सभी Truecaller स्विच सक्षम करें।