रूस में बैन हो चुका है Telegram, क्यों है सुरक्षा का खतरा?

4 mins read
82 views
Telegram
March 10, 2025

Telegram News: Telegram को रूस के दो क्षेत्रों में बैन कर दिया गया है। यहां के डिजिटल विकास मंत्री ने कहा कि इस बात की चिंता है कि इस ऐप का यूज दुश्मन कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी रूस के मुस्लिम बहुल इलाकों दागेस्तान और चेचन्या में इस ऐप को बैन कर दिया गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि फ्यूचर में इस फैसले को वापस लिया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने लोगों को इस बीच दूसरे सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करने को कहा है।

दंगे की वजह Telegram का एक चैनल था

दागेस्तान के डिजिटल विकास मंत्री यूरी गेमजातेव ने कहा कि Telegram का यूज आमतौर पर दुश्मन करते हैं। माखचकाला एयरपोर्ट पर हुए दंगे इसका एग्जांपल हैं। 2023 में हुए इन दंगों में सैकड़ों प्रदर्शनकारी इजरायल से आ रहे विमान पर हमला करने के लिए एयरपोर्ट में घुस गए थे। राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी यात्री को चोट नहीं आई, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए कई प्रदर्शनकारियों पर कानूनी कार्रवाई की है। बता दें कि इस दंगे की शुरुआत Telegram के एक चैनल से हुई थी, जिसमें लोगों को हिंसा के लिए उकसाया गया था।

Telegram ने की थी हिंसा की कड़ी निंदा

Telegram ने एयरपोर्ट पर हुए दंगों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह कनेक्टिव चैनल को बैन करने जा रहा है। वहीं, अब स्थानीय प्रशासन के बैन करने के फैसले पर अभी तक Telegram की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। Telegram के दुनियाभर में अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। बता दें कि रूस ने 2018 में भी Telegram पर बैन लगाने की कोशिश की थी, लेकिन यह फैसला लागू नहीं हो सका था। इसके बाद रूसी सरकार ने Telegram पर यूजर डेटा सौंपने का दबाव भी बनाया था।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk News
Previous Story

Elon Musk ने शेयर किया ऐसा Video, बार-बार देख रहे सब

DeepSeek
Next Story

Microsoft बना रहा नया रिजनिंग AI मॉडल, OpenAI से होगी टक्कर

Latest from Apps

Don't Miss