Telegram Ban Countries: आज के समय में Telegram दुनिया के सबसे पसंद किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। लोग इसका इस्तेमाल न सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग के लिए करते हैं बल्कि इसमें बड़ी फाइलें शेयर करने, चैनल चलाने और ग्रुप बनाने की भी सुविधा मिलती है। यही वजह है कि यह WhatsApp और अन्य मैसेजिंग ऐप्स का बड़ा विकल्प बन गया है। जहां एक तरफ Telegram की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ देशों ने इसे सुरक्षा कारणों से पूरी तरह बैन कर दिया है। इन देशों का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म उनकी कानून-व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां Telegram चलाना अपराध माना जाता है।
Telegram दुनिया का लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, लेकिन कुछ देशों में इसे सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया गया है। जानें रूस, चीन, ईरान, पाकिस्तान और भारत में Telegram को लेकर क्या है सच्चाई।
Telegram की शुरुआत रूस से हुई थी, लेकिन हैरानी की बात है कि यहां इसे कुछ समय के लिए बैन कर दिया गया था। असल वजह यह थी कि सरकार यूजर्स की चैट और डेटा तक पहुंच चाहती थी ताकि आतंकवाद और अपराध से जुड़े मामलों की जांच आसानी से हो सके, लेकिन Telegram ने यूजर्स की प्राइवेसी का हवाला देते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सरकार ने इसे ब्लॉक कर दिया। हालांकि, कुछ साल बाद यह बैन हटा लिया गया लेकिन उस दौरान रूस में Telegram का इस्तेमाल करना कानून के खिलाफ माना जाता था।
चीन
चीन में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सरकार का सख्त नियंत्रण है। वहां केवल वही ऐप्स चल सकते हैं जो सरकार की नीतियों के मुताबिक काम करें। Telegram को चीन में इसलिए बैन किया गया क्योंकि सरकार को शक था कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए विरोधी विचार फैलाए जा रहे हैं और लोग नीतियों के खिलाफ भड़काए जा रहे हैं। यही वजह है कि आज भी चीन में Telegram चलाना नामुमकिन है। वहां के लोग वीचैट जैसे सरकारी ऐप्स का ही इस्तेमाल करते हैं।
READ MORE: रूस ने Telegram पर क्यों लगाया जुर्माना, जानें पूरा मामला
ईरान
ईरान ने भी Telegram पर रोक लगा रखी है। सरकार का आरोप था कि इस ऐप का इस्तेमाल विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने और सरकार-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा, धार्मिक और सांस्कृतिक मानदंडों के खिलाफ कंटेंट फैलाने को भी बैन की वजह बताया गया। इसीलिए वहां Telegram का इस्तेमाल अपराध की श्रेणी में आता है।
पाकिस्तान
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी Telegram बैन कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फेक न्यूज फैलाने और साइबर सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए किया जा रहा था। हालांकि लोग VPN की मदद से कभी-कभी इसका इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से यह ऐप पाकिस्तान में उपलब्ध नहीं है।
READ MORE: इस देश में बैन होगा WhatsApp-Telegram, जानें वजह
भारत
भारत में Telegram पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं है लेकिन कई बार खास परिस्थितियों जैसे दंगे या अपराध की घटनाओं के दौरान कुछ राज्यों ने इस पर अस्थायी रोक लगाई है। सरकार का मानना है कि Telegram का इस्तेमाल ड्रग्स सप्लाई, पायरेसी और फेक न्यूज फैलाने जैसे कामों में किया जा रहा है। अभी यह देशभर में उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में इस पर और सख्त नियम लागू हो सकते हैं।