ONDC पर छाया Tata Digital, 10 लाख लोन एप्लिकेशन हुए पूरे

6 mins read
377 views
ONDC पर छाया Tata Digital, 10 लाख लोन एप्लिकेशन हुए पूरे
August 28, 2025

ONDC के एक्टिंग सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने कहा कि यह नेटवर्क, फिनटेक और लेंडर्स को जोड़कर क्रेडिट तक पहुंच को और आसान बना रहा है।

Tata Digital: Tata डिजिटल भारत में क्रेडिट तक पहुंच को आसान और ट्रांसपेरेंसी बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) को अपनाकर वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। टाटा डिजिटल ONDC पर वित्तीय सेवाओं का सबसे बड़ा खरीदार प्लेटफॉर्म बन गया है और इसने केवल तीन महीनों में 10 लाख से ज्यादा पर्सनल लोन आवेदनों का निपटान किया है। इससे यह नेटवर्क पर लोन आवेदन, यूजर बेस और डिस्बर्सल तीनों मामलों में सबसे बड़ा योगदानकर्ता बन चुका है।

भरोसे और समावेशन की ओर कदम

Tata डिजिटल की यह उपलब्धि ONDC के विजन से मेल खाती है जिसमें ओपन और इनक्लूसिव डिजिटल फ्रेमवर्क बनाने की बात कही गई है। Tata Neu ऐप पर लोन बाजार वर्तमान में 14 लेंडिंग भागीदारों के साथ काम करता है, जिनमें से 2 सीधे ओएनडीसी के माध्यम से जुड़े हुए हैं। यह मल्टी-लेंडर मॉडल ग्राहकों को लचीलापन, बेहतर ब्याज दरें और उनकी जरूरतों के हिसाब से ऑप्शन देता है। खास बात यह है कि यह प्लेटफॉर्म न केवल सैलरी वाले प्रोफेशनल्स बल्कि सेल्फ इम्पलॉय लोगों और नए क्रेडिट यूजर्स के लिए भी उपयुक्त है।

Tata डिजिटल की प्रतिबद्धता

कंपनी के प्रेसिडेंट गौरव हजराती ने कहा कि ONDC नेटवर्क पर शामिल होना भारत की डिजिटलvv पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और फाइनेंशियल सर्विसेज को सभी तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में गोल्ड लोन की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है जो यह दर्शाता है कि प्लेटफॉर्म बदलती जरूरतों को तुरंत अपनाने में सक्षम है। प्लेटफॉर्म पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रिया प्रदान करता है जिसमें लोन का डिस्बर्सल लगभग तुरंत ही हो जाता है।

READ MORE: क्या सच में इंसानों की इम्पोर्टेंट्स कम करेगी AI? जानें Tata ने क्या कहा

IPhone को लेकर ट्रंप के बयान पर भारत का आया ऐसा जवाब

क्रेडिट एक्सेस में ONDC की भूमिका

ONDC के एक्टिंग सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने कहा कि यह नेटवर्क, फिनटेक और लेंडर्स को जोड़कर क्रेडिट तक पहुंच को और आसान बना रहा है। उपभोक्ताओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई ऑप्शन मिलते हैं और जिम्मेदार क्रेडिट अंडरराइटिंग के जरिए उन लोगों तक भी सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं जो अब तक अंडरसर्व्ड थे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube और Fox ने क्यों की अस्थायी डील
Previous Story

YouTube और Fox ने क्यों की अस्थायी डील

Google ने AI-पावर्ड Vids प्लेटफॉर्म को फ्री यूजर्स के लिए खोला
Next Story

Google ने AI-पावर्ड Vids प्लेटफॉर्म को फ्री यूजर्स के लिए खोला

Latest from Latest news

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

PLI Projects: केंद्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 17 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। IT सेक्रेटरी एस. कृष्णन
पकड़ी-गई-पाकिस्तान-के-Dawn

पकड़ी गई पाकिस्तान के Dawn अखबार की गलती, इंटरनेट पर हलचल

Dawn Newspaper: पाकिस्तान का मशहूर अंग्रेजी अखबार Dawn हाल ही में विवादों में आ गया है।12 नवंबर को बिजनेस सेक्शन में प्रकाशित रिपोर्ट Auto sales rev up in October में एक AI प्रॉम्प्ट छूट गया है। लेख के आखिरी पैराग्राफ में ChatGPT जैसी लाइन दिखाई दी जिससे साफ हो गया कि संपादक इसे हटाना भूल गए हैं।   पाकिस्तान के Dawn अखबार में AI प्रॉम्प्ट छपने से विवाद, पाठकों और पत्रकारों ने लापरवाही पर सवाल उठाए।  Dawn की यह गलती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। X पर लोग अखबार की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कई पाठकों और पत्रकारों ने इसे आश्चर्यजनक और गंभीर चूक बताया।  Dawn really outdid themselves.. they used ChatGPT to write the article and forgot to
BSNL-यूजर्स-को-जल्द-मिलेगा-सुपरफास्ट-5G-सेवा

BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा सुपरफास्ट 5G सेवा, सबसे पहले यहां होगा लॉन्च

BSNL राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रही है। लंबे
GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K

Don't Miss