ONDC के एक्टिंग सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने कहा कि यह नेटवर्क, फिनटेक और लेंडर्स को जोड़कर क्रेडिट तक पहुंच को और आसान बना रहा है।
Tata Digital: Tata डिजिटल भारत में क्रेडिट तक पहुंच को आसान और ट्रांसपेरेंसी बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) को अपनाकर वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। टाटा डिजिटल ONDC पर वित्तीय सेवाओं का सबसे बड़ा खरीदार प्लेटफॉर्म बन गया है और इसने केवल तीन महीनों में 10 लाख से ज्यादा पर्सनल लोन आवेदनों का निपटान किया है। इससे यह नेटवर्क पर लोन आवेदन, यूजर बेस और डिस्बर्सल तीनों मामलों में सबसे बड़ा योगदानकर्ता बन चुका है।
भरोसे और समावेशन की ओर कदम
Tata डिजिटल की यह उपलब्धि ONDC के विजन से मेल खाती है जिसमें ओपन और इनक्लूसिव डिजिटल फ्रेमवर्क बनाने की बात कही गई है। Tata Neu ऐप पर लोन बाजार वर्तमान में 14 लेंडिंग भागीदारों के साथ काम करता है, जिनमें से 2 सीधे ओएनडीसी के माध्यम से जुड़े हुए हैं। यह मल्टी-लेंडर मॉडल ग्राहकों को लचीलापन, बेहतर ब्याज दरें और उनकी जरूरतों के हिसाब से ऑप्शन देता है। खास बात यह है कि यह प्लेटफॉर्म न केवल सैलरी वाले प्रोफेशनल्स बल्कि सेल्फ इम्पलॉय लोगों और नए क्रेडिट यूजर्स के लिए भी उपयुक्त है।
Tata डिजिटल की प्रतिबद्धता
कंपनी के प्रेसिडेंट गौरव हजराती ने कहा कि ONDC नेटवर्क पर शामिल होना भारत की डिजिटलvv पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और फाइनेंशियल सर्विसेज को सभी तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में गोल्ड लोन की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है जो यह दर्शाता है कि प्लेटफॉर्म बदलती जरूरतों को तुरंत अपनाने में सक्षम है। प्लेटफॉर्म पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रिया प्रदान करता है जिसमें लोन का डिस्बर्सल लगभग तुरंत ही हो जाता है।
READ MORE: क्या सच में इंसानों की इम्पोर्टेंट्स कम करेगी AI? जानें Tata ने क्या कहा
IPhone को लेकर ट्रंप के बयान पर भारत का आया ऐसा जवाब
क्रेडिट एक्सेस में ONDC की भूमिका
ONDC के एक्टिंग सीईओ और सीओओ विभोर जैन ने कहा कि यह नेटवर्क, फिनटेक और लेंडर्स को जोड़कर क्रेडिट तक पहुंच को और आसान बना रहा है। उपभोक्ताओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई ऑप्शन मिलते हैं और जिम्मेदार क्रेडिट अंडरराइटिंग के जरिए उन लोगों तक भी सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं जो अब तक अंडरसर्व्ड थे।