Jio यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है। अगर आप कम बजट के हिसाब से रिचार्ज कराने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।
Jio Special offer: अगर आप Jio यूजर हैं और कम दाम में ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। Jio ने सिर्फ 100 में एक नया डेटा-ओनली प्लान लॉन्च किया है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और OTT कंटेंट देखना पसंद करते हैं।
क्या मिल रहा है इस प्लान में?
- 5GB हाई-स्पीड डेटा
- 90 दिनों का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन
- प्लान खत्म होने पर 64 Kbps की स्पीड
Jio के धमाकेदार नए प्लान
अगर आप Jio यूजर हैं और कम बजट में मनोरंजन और डेटा दोनों का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Jio ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं, जो खासतौर पर OTT कंटेंट और हाई-स्पीड डेटा के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
149 वाला JioCinema + Hotstar प्लान
- वैधता: 90 दिन
- स्ट्रीमिंग: स्मार्टफोन और TV दोनों पर
- वीडियो क्वालिटी: 1080p (फुल HD)
- कंटेंट: वेब सीरीज, फिल्में और IPL 2025 की फ्री स्ट्रीमिंग
- डिवाइस एक्सेस: लिमिटेड फोन एक्सेस
ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जो मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी कंटेंट देखना पसंद करते हैं।
100 वाला डेटा ओनली प्लान
- डेटा: 5GB हाई-स्पीड इंटरनेट
- वैधता: 90 दिन
- Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन शामिल
- इसमें कॉल या SMS नहीं मिलते, इसके लिए एक्टिव बेस प्लान जरूरी है
ये प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ मोबाइल पर ही Hotstar का मजा लेना चाहते हैं और साथ में थोड़ा एक्स्ट्रा डेटा भी पाना चाहते हैं।
195 वाला एडवांस प्लान
- डेटा: 15GB
- वैधता: 90 दिन
- Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ
- ज्यादा स्ट्रीमिंग और इंटरनेट यूज के लिए एक बेहतर ऑप्शन
क्यों लें ये प्लान?
- कम कीमत में Hotstar सब्सक्रिप्शन
- डेटा और एंटरटेनमेंट दोनों का फायदा
- IPL जैसे बड़े इवेंट्स की फ्री स्ट्रीमिंग
अगर आप एंटरटेनमेंट का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो Jio के ये प्लान आपके लिए एकदम सही हैं। अब न सिर्फ किफायती कीमत में डेटा मिलेगा, बल्कि Hotstar का प्रीमियम कंटेंट भी आप बिना किसी रुकावट के देख सकेंगे।